#हरदोई:- जिलाधिकारी की कड़ाई के बाद फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य में आयी तेजी#
#हरदोई:- जिलाधिकारी की कड़ाई के बाद फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य में आयी तेजी#
#जिलाधिकारी करेंगे फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य की प्रतिदिन समीक्षा#
#हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की कड़ाई बाद फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी आयी है। उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार रजिस्ट्री कैम्प में किसानों के बीच जाकर संवाद कर रहे हैं। आज उपजिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा ने ग्राम बरौली में पहुँचकर फॉर्मर रजिस्ट्री के काम को देखा। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लायी जाये। किसानों का इस कार्य में पूरा सहयोग किया जाये। फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाये। लेखपाल पूरे समय तक कैम्प में रुकें। सभी उप जिलाधिकारी व तहसीलदार कार्य की नियमित समीक्षा करें।जिलाधिकारी ने यह भी बताया है कि उनके द्वारा फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य की प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि फॉर्मर रजिस्ट्री कराने वाले कृषकों को ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किश्त मिलेगी। फॉर्मर रजिस्ट्री हो जाने पर किसान कल्याण से सम्बंधित योजनाओं के संचालन के दौरान कृषकों की पहचान व प्रमाणीकरण में सुगमता होगी#
No comments