#बुलंदशहर:- बार एसोसिएशन के बोर्ड पर नाम लिखवाने को लेकर बवाल, नाम लिखवाने को लेकर वकीलों के दो गुट आमने-सामने#
#बुलंदशहर:- बार एसोसिएशन के बोर्ड पर नाम लिखवाने को लेकर बवाल, नाम लिखवाने को लेकर वकीलों के दो गुट आमने-सामने, डिस्ट्रिक बार में वकील द्वारा पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल, एक गुट के बार अध्यक्ष ने लहराई लाइसेंसी पिस्तौल, दी धमकी, एसएसपी ने अध्यक्ष की रिवॉल्वर को कराया जब्त, हाल ही में जिला बार में हुए थे दो चुनाव, दोनों चुनाव में चुने गए थे दो अध्यक्ष और दो सचिव, दफ्तर पर कब्जे, बोर्ड पर नाम लिखवाने को लेकर विवाद, 50-50 वकीलों का किया 5-5 लाख से मुचलका पाबंद, दोनों गुटों ने दी सिटी कोतवाली में तहरीर, बुलंदशहर डिस्ट्रिक्ट बार का मामला#
#हरदोई: के गाजू माजरा नरपत खेड़ा गांव में एक पेड़ है नीम का जिसमें दो दिन हो चुका है पानी और फेना निकल रहा है#
#दिल्ली- केंद्र सरकार का स्कूली शिक्षा मामले में बड़ा फ़ैसला- अब क्लास 5th और 8th की वार्षिक परीक्षा में असफल छात्रों को फेल किया जायेगा#
#फेल छात्रों को दो महीने के भीतर पुन: परीक्षा का अवसर मिलेगा और इसमें भी फेल होने पर उन्हें अगली कक्षा में प्रोन्नत नहीं किया जाएगा#
#हरदोई: संडीला- विधायक अल्का सिंह अर्कवंशी ने असहायों को वितरित किए कम्बल, सैकड़ों लोगों को वितरित किए गए कम्बल, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित कई अधिकारी और कर्मचारी रहे मौजूद। संडीला ब्लाक में कम्बल वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन#
#हरदोई: बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाइवे पर ट्रैक्टर और 16 चक्का ट्रक में हुई भिड़ंत, 16 चक्का ट्रक ने ट्रैक्टर में हुई जबरदस्त टक्कर, 16 चक्का ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर टूट गया और चालक दब गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चालक को निकलवाकर सीएचसी भेजा। कटरा बिल्हौर हाइवे पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र की घटना#
#आगरा: सिडबी बैंक मैनेजर परीक्षा का पेपर वायरल, युवती बंदी, भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक में मैनेजर की भर्ती परीक्षा, गंभीर धाराओं में केस लिख मनीषा शर्मा को जेल भेजा गया, मनीषा शर्मा को मोबाइल पर नकल करते पकड़ा गया था, मनीषा की दोस्त मानसी पांडेय पेपर सॉल्व करा रही थी, आगरा में सिकंदरा सेंटर पर परीक्षा दे रही थी मनीषा#
----------------------
#लखनऊ: कांग्रेस आज सभी जिला मुख्यालयों पर करेगी प्रदर्शन, गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ किया जाएगा प्रदर्शन, बाबा साहेब अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर करेंगे प्रदर्शन, सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच किया जाएगा प्रदर्शन#
#चकबंदी में गलत अंश निर्धारण पर डीएम ने तत्काल लिया ऐक्शन#
-------------------------
#हरदोई: आज जनसुनवाई के दौरान परगना सांडी के ग्राम मदारा निवासी प्रेमपाल पुत्र मजाकू डीएम मंगला प्रसाद सिंह से मिले। प्रेमपाल ने बताया कि चकबंदी के दौरान उनकी भूमि का अंश निर्धारण गलत कर दिया गया है। चौथाई हिस्से की जगह आठवां हिस्सा लिख दिया गया है। अब चकबंदी समाप्त हो चुकी है। जिलाधिकारी के यह पूछने पर कि वे समस्या के समाधान के लिए किससे मिले थे, उन्होंने बताया कि उन्होंने लेखपाल से मिलकर कई बार अपनी समस्या बतायी। लेखपाल ने उप जिलाधिकारी से मिलने को कहा। जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़े उप जिलाधिकारी बिलग्राम को तत्काल निर्देश दिया कि लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाये और किसान की समस्या का तत्काल समाधान कराकर सूचित किया जाये। बुजुर्ग किसान प्रेमपाल चेहरे पर सफलता का भाव लेकर जनसुनवाई कक्ष से रवाना हुए#
--------------------------------
#अयोध्या: होटल में नए वर्ष के लिए 70 फ़ीसदी कमरे बुक, 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक के लिए बुक हो रहे हैं रूम, नए साल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने की है संभावना#
#राजधानी लखनऊ में प्लॉट बेचने के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा#
#लखनऊ: 06 साल पहले हरदोई के प्रेम सिंह ने खरीदा था प्लॉट, अभी तक नहीं मिला कब्जा, बोले कर लूंगा उसी प्लॉट में आत्महत्या#
#लखनऊ: राजधानी में प्लॉट बिक्री के नाम पर फर्जीवाड़ा जारी है, और जिम्मेदार बेखबर हैं, जबकि वे शपथ पत्र भी झूठे साबित हो रहे हैं जिन पर बैनामा और रजिस्ट्री कराई जाती है। प्रॉपर्टी डीलर और रजिस्ट्री दफ्तर के कर्मचारियों की मिलीभगत से लोगों को प्लॉट बेचने के नाम पर लाखों और करोड़ों ठग लिए जाते हैं जबकि उन्हें क्रय की गई भूमि नहीं मिल पाती है, हैरानी वाली बात तो ये है कि ऐसे मामलों न तो पीड़ित की कहीं सुनवाई होती है और न ही एफआईआर दर्ज की जाती है#
#ताज़ा मामला राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके का है। जिला हरदोई के पुलिस लाइन निवासी प्रेम सिंह ने बताया कि उसने बीते 16 अक्तुबर 2018 को रिप्ले टेक्नोलॉजी प्रा० लि० चतुर्थ तल साइबर हाईटस विभूति खंड गोमती नगर द्वारा अधिकृत विक्रेता से गाटा संख्या 948 रकबा 0.481 हेक्टेयर का अंश में से रामसा प्रोजेक्ट प्लाट से ई-2, ई-3 रकबा 2000 वर्ग फिट स्थिति भूमि भौराकला परगना व तहसील मोहनलालगंज-लखनऊ (0108) सड़क स्थिति मोहनलालगंज गोसाईगंज मार्ग से 1 किमी से अधिक दुरी पर स्थिति है जिसका रजिस्ट्री कार्यालय लखनऊ में बैनामा कराया था
#विपक्षी उक्त विक्रेता ने कहा या कि वह प्लॉट पर कब्जा करा देगा, जबकि कई बार दौड़ भाग करने पर भी वह टाल-मटोल करता रहा है, जिसके बाद विक्रेता ने अपना फोन भी बंद कर लिया। पीड़ित प्रेम सिंह का कहना है कि प्लॉट विक्रेता ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। प्लाट पर कब्जा न मिलने से वह मानसिक रूप से काफी परेशान है। पूर्व में कई प्रार्थना उच्च अधिकारियों को सन्दर्भ स. 40015724037181 दिए किन्तु कोई कार्यवाही नही हुयी। पीड़ित का कहना है कि उसने अपनी पूरी जमा पूंजी से वह प्लॉट खरीदा था, यदि उसके प्लॉट पर कब्जा नहीं दिलवाया गया तो वह उसी स्थान पर जाकर आत्मदाह कर लेगा#
-------------------------
#अमरोहा: जिला अस्पताल में अस्पताल कर्मचारियों ने की हड़ताल, कल अस्पताल कर्मचारियों को दबंगों ने बुरी तरह पीटा, कार्रवाई की मांग को लेकर आज हड़ताल पर स्टाफ, अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात पूर्व सैनिक को पीटा, सिक्योरिटी गार्ड को बुरी तरह पीटने पर कर्मचारियों की हड़ताल, अमरोहा जिले के जिला अस्पताल परिसर का मामला#
-------------------
#बरेली:- बच्चों से भरी स्कूली वैन सड़क किनारे खाई में पलटी, हादसे में 8 बच्चे हुए चोटिल,अस्पताल में भर्ती, अचानक दूसरा वाहन सामने से हुआ हादसा, राहगीरों की मदद से बच्चों को निकाला गया बाहर, पटेल एकेडमी की बताई जा रही है स्कूली वैन, मीरगंज थाना क्षेत्र के सिंधौली मोड़ की घटना#
No comments