Breaking News

#हरदोई:- पीसीएस परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में हुई बैठक#


#हरदोई:- पीसीएस परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में हुई बैठक#

#हरदोई: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पीसीएस प्री 2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा की सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाएं। परीक्षा के दौरान मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, सह केन्द्र व्यवस्थापक अपने दायित्वों का पूरी तरह निर्वहन सुनिश्चित करें। लोक सेवा आयोग के निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर लिया जाये। सीसीटीवी कैमरे की क्रियाशीलता की जाँच कर ली जाये। केन्द्र पर एक घंटे पहले परीक्षा सामग्री केन्द्र पर पहुँचायी जाये। परीक्षा के दिन स्टेटिक मजिस्ट्रेट ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों को पहचान पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षकों को कक्ष का आवंटन परीक्षा से आधा घंटा पूर्व रैण्डम आधार पर किया जाये।केन्द्र पर तैनात होने वाले सभी अधिकारी व कर्मचारी समय से केन्द्र पर पहुंचें। बायोमेट्रिक सत्यापन के बिना किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश न दिया जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#

No comments