Breaking News

#हरदोई:- विजय दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन#



#हरदोई:- विजय दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन#

#हरदोई: नेहरू युवा केंद्र ,हरदोई के तत्वावधान में विजय दिवस के अवसर पर ब्लॉक- भरखनी के अनंगपुर ग्राम में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रामनरेश ने खिलाड़ियों एवं उपस्थित युवाओं को विजय दिवस के विषय में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि सेना के जवानों की तरह हम सब भी अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करके देश सेवा कर सकते हैं। प्रतियोगिता में कुल तीन खेल कराए गए, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, और वॉली बॉल। दौड़ में नीलेश श्रीवास्तव प्रथम, सचिन द्वितीय, आदित्य तृतीय रहे#

#लम्बी कूद में सुधांशु मिश्रा प्रथम,सौरभ सिंह द्वितीय,रितेश पाल तृतीय रहे#

#वॉली बोल का फाइनल अनंगपुर और जलपापुर के बीच खेला खेला गया जिसमें अनंग पुर ने बाजी मारी#

#प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रामनरेश, युवा मंडल अध्यक्ष अभिषेक पाठक ने विजेताओं को प्रमाण पत्र, मोमेंटो और मेडल देकर पुरस्कृत किया। युवा मंडल सचिव अभय चौहान, कोषाध्यक्ष देवेश चौहान ने कार्यक्रम का संचालन किया#

No comments