Breaking News

#हरदोई:- मुख़्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन अब 20 जनवरी को#



#हरदोई:- मुख़्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन अब 20 जनवरी को#

#हरदोई: 17 जनवरी को सकट के पर्व व ख़राब मौसम के दृष्टिगत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन को तीन दिन तक टालने का निर्णय लिया है। अब यह आयोजन 20 जनवरी को आरआर कॉलेज में होगा। जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़े खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि सामूहिक विवाह में भाग लेने वाले सभी जोड़ों को आयोजन की तिथि बदलने की सूचना पहुँचा दी जाये। तीन अतिरिक्त दिवसों का उपयोग तैयारियों में किया जाये। निर्धारित नई तिथि को सभी पात्र जोड़ों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत पटेल व अन्य सम्बंधित लोग उपस्थित रहे#

No comments