#हरदोई:- जिलाधिकारी ने की सर्किल रेट के सम्बन्ध में बैठक#
#हरदोई:- जिलाधिकारी ने की सर्किल रेट के सम्बन्ध में बैठक#
#हरदोई: कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में में नये सर्किल रेट के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि नये सर्किल रेट जारी कर लोगों से आपत्तियाँ ली जाएं। सर्किल रेट में यथा संभव एक रूपता रखी जाये। शासनादेश का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया जाये। कृषि व अकृषि भूमि भूमि की दरों का निर्धारण न्यायोचित ढंग से किया जाये। सर्किल रेट तय करते समय बाजार दरों का भी ध्यान रखा जाये। इस अवसर पर एआईजी स्टाम्प प्रवीण यादव व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments