Breaking News

#हरदोई:- पुलिस की बड़ी सफलता, साइबर ठगी के 40 पीड़ितों को लौटाए 32.28 लाख रुपये#


#हरदोई:- पुलिस की बड़ी सफलता, साइबर ठगी के 40 पीड़ितों को लौटाए 32.28 लाख रुपये#

#हरदोई: जिले में ऑनलाइन ठगी के मामलों में तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में साइबर क्राइम थाने की टीम ने 40 ठगी के पीड़ितों का कुल 32.28 लाख रुपये वापस कराया है#

#साइबर अपराध पर सख्त नजर#

#जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसपी नीरज जादौन ने साइबर क्राइम थाने को इन मामलों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया था। इसके तहत साइबर टीम ने सक्रियता दिखाते हुए पीड़ितों की धनराशि वापस कराने में सफलता पाई#

#जिले में दर्ज ऑनलाइन ठगी के मामलों में 10- शिकायतें साइबर क्राइम थाने में थीं, जबकि अन्य मामलों का विवरण इस प्रकार है#

कोतवाली शहर: 15 मामले

पाली: 1 मामला

शाहबाद: 3 मामले

टड़ियावां: 3 मामले

कोतवाली देहात: 2 मामले

बिलग्राम, बेहटा गोकुल, हरियावां, मझिला: 1-1 मामला

लोनार: 2 मामले

इन सभी मामलों में पुलिस ने न केवल पीड़ितों का पैसा वापस दिलवाया, बल्कि अपराधियों की पहचान कर उन पर कड़ी नजर भी रखी है#

#एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि साइबर अपराधों को रोकने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। इस कार्रवाई के साथ ही साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं#

#हरदोई: पुलिस की इस सफल कार्रवाई से जिले के नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और जागरूकता बढ़ी है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस की यह सक्रियता साइबर अपराध में कमी लाने में मददगार साबित होगी#

No comments