Breaking News

#मथुरा:- चलती बस में अचानक लगी आग, धू-धूकर जली बस#


#मथुरा:- चलती बस में अचानक लगी आग, धू-धूकर जली बस#

#मथुरा: चलती बस में अचानक लगी आग, धू-धूकर जली बस, सूचना के बाद देरी से पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी, नोएडा से महाराष्ट्र जा रही थी बस, आग लगने से इलाके में हड़कंप, बस में नहीं थी कोई सवारी, चालक बचाई अपनी जान, शॉर्ट सर्किट होने से बस में भीषण आग लगने की आशंका, थाना बलदेव इलाके के यमुना एक्सप्रेसवे की घटना#

#बलिया: में डबल मर्डर: नव वर्ष का पहला दिन रक्तरंजित- धारदार हथियार से दो युवकों की निर्मम हत्या, मचा हड़कम्प#

#बलिया: नववर्ष के पहले दिन नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायनपुर गांव में बीयर की दुकान पर दो युवकों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। बुधवार की देरशाम हुई घटना से इलाके में हड़कम्प मच गया। वहीं, घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को एनएच 31 पर रख कर जाम लगा दिया है। इससे गाजीपुर भरौली मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है#

#बताया जाता है कि सिकंदरपुर गांव निवासी प्रशांत गुप्ता (23) पुत्र लक्ष्मण गुप्ता व गोलू वर्मा (24) पुत्र कन्हैया वर्मा कनुवान मार्ग पर स्थित लाईसेंसी दुकान से बीयर खरीदने गए थे। वहां किसी युवक से कहासुनी व मारपीट हो गई। इसी बीच, युवक ने धारदार हथियार से प्रशांत व गोलू पर वार कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। डबल मर्डर से इलाके में हड़कम्प मच गया है। सैकड़ों लोगों ने सड़क पर उतर कर चक्काजाम कर दिया है। पुलिस के आला अधिकरी भी मौके पर पहुंचे है#

#लखीमपुर: खीरी- बीजेपी विधायक सौरभ सिंह पर दो युवकों ने की फायरिंग, विधायक बालबाल बचे, पत्नी के साथ नाइट वॉक कर रहे थे कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू, उनके घर के पास दो युवक पी रहे थे शराब, विधायक ने टोका, अज्ञात युवक फायरिंग करके भागे, विधायक ने दी पुलिस को सूचना मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस, आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस, अभी तक नहीं हुई युवकों की पहचान, तलाश में जुटी पुलिस, सदर कोतवाली के मोहल्ला शिवकालोनी की घटना#

#मेरठ: प्रयागराज के युवक की मेरठ में हत्या से हड़कंप, युवक की हस्तिनापुर में चाकू से गोदकर हत्या, हस्तिनापुर में नौकरी करता था प्रयागराज का युवक, हत्या के बाद शव को एक गली में डाल दिया, शव की शिनाख्त सौरभ निवासी प्रयागराज का रूप में हुई, मेरठ के हस्तिनापुर थाना इलाके की घटना#

#अमेठी: देरी से स्कूल पहुंचने पर गेट के बाहर खड़े दिखे बच्चे, भीषण ठंड में गेट के बाहर खड़े नजर आये स्कूली बच्चें, शीतलहर,ठंड को देखते हुए भी नहीं बंद किए गए निजी स्कूल, भीषण ठंड में स्कूल जाने को मजबूर हैं छोटे-छोटे बच्चें, जगदीशपुर से जामो रोड स्थित हुदा चिल्ड्रन एकेडमी का मामला#

#मथुरा:- चलती बस में अचानक लगी आग, धू-धूकर जली बस, सूचना के बाद देरी से पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी, नोएडा से महाराष्ट्र जा रही थी बस, आग लगने से इलाके में हड़कंप, बस में नहीं थी कोई सवारी, चालक बचाई अपनी जान, शॉर्ट सर्किट होने से बस में भीषण आग लगने की आशंका, थाना बलदेव इलाके के यमुना एक्सप्रेसवे की घटना#

#कानपुर: देहात- रूरा थाने के दारोगा को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा, दरअसल, आरोपियों के नाम हटाने के बदले 10 हज़ार की रिश्वत मांग रहा था दारोगा यशपाल सिंह। साहब, केस में आरोपी महिलाओं के नाम हटाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे थें। मुकदमे में गलत नामजदगी होने के बावजूद दारोगा जी रुपये मांग रहे थे। 2 महिलाओं के नाम हटाने के लिए 10 हज़ार की मांग कर रहे थे। पर जनाब को रिश्वत लेते हुए एंटीकरप्शन की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए SP ने गिरफ्तार दारोगा को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिया है#

#दिल्ली:- विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान शुरू, बीजेपी-AAP में कई मुद्दों को लेकर सियासी घमासान शुरू, मनोज तिवारी और अमित मालवीय को नोटिस भेजा, आम आदमी पार्टी ने दोनों को लीगल नोटिस भेजा#

#बिहार - आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के राज्यपाल पद की शपथ ली, पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ, आरिफ मोहम्मद खान बिहार के 42वें राज्यपाल बने, शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार मौजूद रहे#

#लखनऊ:- सीएम योगी के टीबी मुक्त यूपी का सपना होगा साकार, 'निक्षय मित्र' के रूप में टीबी मुक्त का सपना साकार होगा , सेवानिवृत्त IAS,IPS और पूर्व कुलपति सपना साकार करेंगे, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया आह्वान, 'टीबी मुक्त UP' के लिए आगे आएं सेवानिवृत्त अधिकारी , स्वस्थ भारत से ही समर्थ भारत का निर्माण संभव-सीएम, तभी समर्थ भारत ही बन सकता है शक्तिशाली भारत-CM, एक भी टीबी रोगी छूटने न पाये, यह सबका साझा दायित्व, टीबी रोगी समाज का अंग, उनका सहारा बनें निक्षय मित्र, ‘टीबी मुक्त भारत का सपना अब साकार होने को तैयार#

#लखनऊ:- RSS प्रवक्ता के दिए गए बयान पर बोले सुरेंद्र राजपूत, अब RSS और भाजपा का झूठ सामने आ रहा है- सुरेंद्र राजपूत, सरकार को बदनाम करने के लिए आंदोलन किया था-सुरेंद्र राजपूत, ‘अन्ना हजारे जैसे व्यक्ति को खड़ा करके आंदोलन किया’ , ताकि सरकार को अस्थिर किया जा सके-सुरेंद्र राजपूत#

#लखनऊ:- सपा नेता उदयवीर सिंह का बीजेपी पर हमला, ‘पुलिस,इनके के संरक्षित लोग प्रदेश में गुंडागर्दी कर रहे हैं’, जिसको चाहते हैं उसकी पीट देते हैं- उदयवीर सिंह, ‘जिसको चाहते हैं बंद कर देते हैं,मुकदमा लिख देते हैं’, ‘लखीमपुर में भाजपा के विधायक की पिटाई की गई थी’ , उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई- उदयवीर सिंह#

#लखनऊ:- अपना दल एस की वार्षिक विशेष बैठक आज, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बैठक में होंगी शामिल, 11 बजे अनुप्रिया पटेल लेंगी बैठक , आशीष पटेल भी बैठक में होंगे शामिल , सभी विधायकों और पदाधिकारी को बुलाया गया#

#लखनऊ:- में 5 लोगों की होटल में हत्या का मामला, 24 घंटे से ज्यादा बीता समय,पुलिस के हाथ खाली, सामूहिक हत्याकांड का पुलिस नहीं कर पाई अब तक खुलासा, हत्या करने वाला असद पुलिस को कर रहा गुमराह, धर्मांतरण के नाम पर असद पुलिस को कर रहा गुमराह, असद का पिता अभी भी फरार,पुलिस नहीं कर पाई गिरफ्तार , नए साल पर लखनऊ में हत्या,पुलिस प्रशासन फेल, आरोपी असद पुलिस को लगातार कर रहा गुमराह , असद ने मां और 4 बहनों की निर्मम हत्या की थी , लखनऊ के नाका स्थित शरनजीत होटल में की थी हत्या#

#लखनऊ:- अखिलेश के बयान पर ओपी राजभर का पलटवार, सपा कार्यालय के नीचे भी शिवलिंग है- ओपी राजभर, सपा कार्यालय की भी खुदाई होनी चाहिए- ओपी राजभर, ‘मदरसों में नकली नोट छाप रहे होंगे तो कार्रवाई होगी’ , नकली नोट छापने की शिकायत आई है-ओपी राजभर , मुख्यमंत्री से इस संबंध में बात करेंगे- ओपी राजभर#

#कानपुर: देहात - थाना रूरा में तैनात दारोगा रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार, केस में आरोपी महिलाओं के नाम हटाने के लिए रिश्वत, आरोपियों के नाम हटाने के लिए दारोगा ने मांगी थी रिश्वत, 2 महिलाओं के नाम हटाने के लिए 10 हज़ार की मांगी थी रिश्वत, रिश्वत लेते दारोगा यशपाल सिंह को एंटीकरप्शन की टीम ने कड़ा, मुकदमे में गलत नामजदगी होने के बावजूद दारोगा मांग रहा था रुपये, SP ने गिरफ्तार दारोगा को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई के दिए निर्देश#

#प्रयागराज: गुजरात के बाबा प्रेमा गिरी महाराज कर रहे तपस्या, 21 सालों से अपने हाथ को ऊपर किया हुआ है, अपने ऊर्दबाहु तपस्या हठ योग के चलते हाथ ऊपर किया है, जिससे उनके नाखूनों की लंबाई बहुत बढ़ चुकी है , गुजरात के बाबा प्रेमा गिरी महाराज के हाथ सूख चुके हैं , बाबा का कहना अब मैं हाथ को कभी नीचे नहीं करूंगा#

#प्रयागराज:- आज प्रयागराज महाकुंभ में छावनी प्रवेश यात्रा पहुंचेगी, छावनी प्रवेश यात्रा महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश करेगी, मठ बाघम्बरी गद्दी के पास से महानिर्वाणी अखाड़े की यात्रा निकलेगी, छावनी प्रवेश यात्रा गाजे बाजे के साथ मेला क्षेत्र में प्रवेश करेगी, बाघम्बरी इलाके से दारागंज होते हुए मेला क्षेत्र में प्रवेश करेगी , अखाड़े के संत महात्मा शाही रथों पर सवार होकर मेले पहुंचेंगे#

#बागपत:- मादा तेंदुए की उपचार के दौरान मौत, पोस्टमार्टम के बाद किया गया अंतिम संस्कार, 12 दिन पहले रेस्क्यू किया गया था तेंदुआ, सिरसली गांव के जंगल से रेस्क्यू किया गया था तेंदुआ, बिनौली के संतनगर वन विभाग नर्सरी में अंतिम संस्कार#

#प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, इरफान सोलंकी की जमानत पर सुनवाई आज, फर्जी आधार,पासपोर्ट मामले में जमानत पर सुनवाई आज , पूर्व MLA इरफान सोलंकी समेत कई अन्य पर दर्ज है केस, खुद को निर्दोष बताते हुए इरफान ने दाखिल की याचिका, मौजूदा समय में महराजगंज जेल में बंद है इरफान सोलंकी#

#प्रयागराज:- महाकुंभ क्षेत्र से पकड़ा गया रूस का नागरिक, अवैध तरीके से मेला क्षेत्र में रह रहा था रूसी नागरिक, वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी यहां रह रहा था, जांच पड़ताल के दौरान पकड़ में आया रूसी नागरिक, इमिग्रेशन ब्यूरो दिल्ली को सौंपा गया रूसी नागरिक, रूसी नागरिक ने अपना नाम आंद्रे पॉफ़कॉप बताया , सेक्टर-15 में जांच के दौरान पकड़ा गया रूसी नागरिक#

#प्रयागराज:- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की याचिका पर सुनवाई कल, संभल हिंसा मामले में बर्क की याचिका पर सुनवाई कल, FIR को रद्द करने,गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की , कल सुबह 11 बजे तक बर्क की याचिका पर सुनवाई की उम्मीद, 24 नवंबर को संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई#

#प्रयागराज:- इलाहाबाद- हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की याचिका पर सुनवाई कल, संभल हिंसा मामले में बर्क की याचिका पर सुनवाई कल, FIR को रद्द करने,गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की , कल सुबह 11 बजे तक बर्क की याचिका पर सुनवाई की उम्मीद, 24 नवंबर को संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी#

#संभल:- सांसद जियाउर्रमान बर्क को तीसरा व अंतिम नोटिस, जियाउर्रमान बर्क को संभल हिंसा में नामजद किया गया है , शहर के मोहल्ला दीपा सराय में मकान को लेकर नोटिस , बिना नक्शा पास कराए बनाए गए मकान को लेकर नोटिस, दो नोटिसों की अवधि पूरी हो जाने के बाद अंतिम नोटिस , हिंसा भड़काने को लेकर सांसद के खिलाफ केस दर्ज हुआ, 6 महीने पहले गाड़ी से हुए हादसे की फिर से जांच शुरू हुई, बिजली चोरी में FIR के बाद 1.91 करोड़ का जुर्माना तय किया गया#

#फतेहपुर:- घने कोहरे की वजह से टूरिस्ट बस ट्रक से टकराई, करीब आधा दर्जन लोग घायल, 3 की हालत गभीर, हादसे के दौरान बस में सवार थे लगभग 50 यात्री, मलवां थाना क्षेत्र के नेशनल हाईव-2 के कैंची मोड़ की घटना#

#रायबरेली - महाकुम्भ को लेकर रायबरेली जिला प्रशासन अलर्ट, महाकुंभ मार्ग पर अतिक्रमणकारियों पर होगी कार्रवाई- सीओ, सड़कों के किनारे वाहन खड़े होने पर भी की जाएगी कार्रवाई- सीओ, चौराहों चौराहों पर तैनात रहेगी ट्रैफिक पुलिस- सीओ, जाम के झाम से निपटने के किए जायेंगे प्रबंध- सीओ#

#नोएडा:- नए साल पर गौतमबुद्धनगर में 14 करोड़ की शराब बिकी, पिछले साल यह आंकड़ा 11 करोड़ रुपये था, अबकी 14 करोड़, आबकारी विभाग ने 100 से ज्यादा अस्थायी लाइसेंस जारी किए थे , 31 दिसंबर की रात को 5 करोड़ की 1.40 लाख लीटर देसी शराब बिकी, 7.50 करोड़ रुपये की 1.16 लाख लीटर विदेशी शराब बिकी , करीब 1.50 करोड़ रुपये की 70 हजार लीटर बीयर बिकी#

#दिल्ली:- AIMIM राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने किया पोस्ट, मैंने पूजा स्थल अधिनियम एक्ट को लागू करने की मांग की, 1991 एक्ट को लागू करने की मांग की थी-ओवैसी, मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी-ओवैसी, सुप्रीम कोर्ट ने आज याचिका को टैग कर दिया है- ओवैसी#

#दिल्ली - शिवराज सिंह चौहान की चिट्ठी पर सीएम आतिशी का जवाब, बीजेपी किसानों के बारे में प्रवचन दे रही-सीएम आतिशी, इनकी बात वैसी है जैसे दाऊद अहिंसा पर प्रवचन दे रहा हो- आतिशी, बीजेपी के समय किसानों का बुरा हाल हुआ-सीएम आतिशी, पंजाब में किसान आमरण अनशन पर बैठे हैं-सीएम आतिशी, पीएम मोदी से कहिए की उनसे बात करें - आतिशी, किसानों से राजनीति करना बंद करो- आतिशी#

#दिल्ली - AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पूरे दुनिया में झूठ फैलाने की मास्टर पार्टी है बीजेपी-संजय सिंह, भारतीय झूठ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष झूठ फैला रहे-संजय सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री ने झूठ फैलाने का काम किया है-संजय सिंह, मैं बहुत साफ तौर पर कहना चाहता हूं-संजय सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय नेता से राज्य तक के नेता सुन ले-संजय सिंह , किसी पूर्वांचलियों का वोट नहीं काटने देंगे-संजय सिंह, ‘हमने आपको बेनकाब कर दिया तो आरोप लगा रहे हो’, अब बोल रहे हो AAP वोट बढ़वा रही है-संजय सिंह , ‘बीजेपी पूर्वांचलियों को रोहिंग्या बताकर वोट कटवा रही’, ‘आप यूपी बिहार के लोगों को बांग्लादेशी बोलोगे चुप नहीं रहूंगा’, पूर्वांचल के लोगों का वोट दिल्ली में नहीं कटने देंगे-संजय सिंह#

#दिल्ली - AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, भाजपा के लगाए गए आरोपों जवाब देंगे संजय सिंह, अभी कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे संजय सिंह, आम आदमी पार्टी मुख्यालय में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस#

#हरिद्वार - हरिद्वार में बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकराई, कार सवार 4 लोगों की मौत, 1 घायल, हरियाणा से हरिद्वार आ रहे थे कार सावर, हरिद्वार बहादराबाद क्षेत्र में हुआ हादसा#

No comments