#हरदोई:- सवाजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने अपने कैंम्प कार्यालय गढी सवायजपुर पर मण्डल अध्यक्ष सुरजीत कुशवाहा के संयोजन में कार्यक्रम कया#
#हरदोई:- सवाजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने अपने कैंम्प कार्यालय गढी सवायजपुर पर मण्डल अध्यक्ष सुरजीत कुशवाहा के संयोजन में कार्यक्रम कया#
#हरदोई:- सवाजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने अपने कैंम्प कार्यालय गढी सवायजपुर पर मण्डल अध्यक्ष सुरजीत कुशवाहा के संयोजन में आयोजित #संविधान_गौरव_अभियान की मण्डल कार्यशाला में जिला मीडिया प्रभारी गंगेशपाठक व नीतू चंद्रा के साथ सम्मिलित होकर सम्बोधित किया इस अवसर पर जिला प्रतिनिधि के पी सिंह पूर्व मण्डल अध्यक्ष मदनपाल सिंह महामंत्री विजय मिश्र अन्य पदाधिकारी,मोर्चा के अध्यक्ष गण मौजूद रहे#
#दिल्ली: घने कोहरे के कारण ट्रेन सेवाओं में देरी, दिल्ली और उत्तर भारत के हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण दिल्ली जाने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कोहरे के चलते कई ट्रेनों को निरस्त भी किया गया है, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है#
#पीलीभीत: पीलीभीत में रेलवे क्रॉसिंग का गेट खुला रहने के बावजूद एक्सप्रेस ट्रेन गुजर गई। वीडियो में दिख रहा है कि रेलवे विभाग की लापरवाही से फाटक बंद नहीं हुआ। राहगीरों ने इंतजार करते हुए इस घटना का वीडियो वायरल#
#बरेली: बरेली में लेखपाल गैंग के खिलाफ कार्रवाई जारी है। 11 अकाउंट्स को फ्रीज किया गया, जिसमें 9 लाख रुपये की रकम पाई गई। 3 आरोपी जेल जा चुके हैं। निलंबित लेखपाल सावन कुमार समेत 5 नामजद पर केस दर्ज हुआ है। फर्जीवाड़े में रजिस्ट्री और कब्जे की कार्रवाई की गई। एसपी सिटी मामले की जांच कर रहे हैं#
#दिल्ली: यूपी भवन में तैनात एक PAC जवान ने खुद को गोली मार ली। फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है। जवान ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से आत्महत्या की। पुलिस ने मृतक जवान का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक जवान का नाम जगराम सिंह यादव था और वह यूपी के कानपुर जिले का रहने वाला था#
__________________________
#सीएम योगी ने 100 बसों को दिखाई हरी झंडी, महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के आवागमन में होगी सुविधा#
#महाकुम्भनगर: महाकुम्भ की व्यवस्थाओं का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की विशेष शटल बसों और अटल सेवा नाम से इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महाकुम्भ में हिस्सा लेने आ रहे श्रद्धालुओं को परिवहन की बेहतर सुविधा देने के मकसद से नई बसों को परिवहन निगम के बेड़े में शामिल किया गया है। परेड क्षेत्र में 100 बसों को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दया शंकर सिंह, नन्द गोपाल नंदी और स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे#
#मार्ग की सुंदरता देख अभिभूत हुए सीएम योगी, पैदल चलकर लिया अहसास#
#प्रयागराज: दौरा पूरा कर जब सीएम योगी वापस एयरपोर्ट लौट रहे थे तब अचानक वह गाड़ी से उतरकर रोड पर चलने लगे। उनको उतरता देखकर सभी मंत्री और अधिकारी भी गाड़ियों से उतरकर साथ हो लिए। सीएम योगी के चेहरे के भाव स्पष्ट इशारा कर रहे थे कि वह एयरपोर्ट मार्ग की सुंदरता से प्रभावित हैं। उन्होंने पैदल चलकर मार्ग का निरीक्षण किया और फिर मार्ग में लगे पौधों को भी निहारा। इस दौरान उनके साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मौजूद रहे#
_________________________
#शिवमंदिर के मार्ग पर दबंगों का कब्ज़ा, ग्रामीणों की शिकायतें ठंडे बस्ते में#
#हरदोई: टड़ियावा थानाक्षेत्र में मंदिर के मार्ग को दबंगों ने अवरुद्ध कर दिया है, ग्रामीणों ने एकजुट होकर ब्लॉक, थाना व डीएम कार्यालय आदि स्थानों पर जाकर तमाम शिकायतें कीं पर दबंगों की हनक के आगे सभी शिकायतें ठंडे बस्ते में चली गईं। जिस कारण मंदिर जाने वाले मार्ग को अवरुद्ध कर पक्का निर्माण कराया जा रहा है, ग्रामीणों ने प्रशासन से मार्ग को कब्ज़ामुक्त कराने की मांग की है#
#दरअसल टड़ियावा गांव तेलियानी मजरा फुकहा निवासी रामप्रकाश, वंशीलाल, दीपू, सूबेदार, अलखराम, क्षम्मो, सोनी, विसंभर, विशेश्वर आदि ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में शिव परिवार का इकलौता मंदिर है, जिसमें गौरी-शंकर, गणेश जी व कार्तिकेय भगवान विराजमान हैं। एक मात्र यही मंदिर होने की वजह से सभी को पूजा के लिए नियमित जाना पड़ता है, किंतु मंदिर के सामने ही हरिनाम, मायाराम, संजय, छोटकौनू पुत्रगण रामसागर यादव का खेत है, जिन्होंने मंदिर जाने वाले सार्वजनिक मार्ग पर कब्ज़ा कर उसे खेत में मिला लिया है, यही नहीं अब उसी मार्ग पर अवैध निर्माण भी करा रहे हैं जिस कारण मंदिर जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया है#
#ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने ब्लॉक व थाने से लेकर जिलाधिकारी तक तमाम शिकायतें कीं, पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे दबंगों के हौसले बुलंद हो गए हैं, पहले तो उन्होंने केवल कच्चे गलियारे पर ही कब्ज़ा किया था पर अब उस पर दीवार खड़ी कर अवैध निर्माण करा रहे हैं, जिससे शिव मंदिर जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया है। ग्रामीणों ने मंदिर के मार्ग को कब्जामुक्त कराने की मांग करते हुए पक्का गलियारा बनाये जाने की गुहार लगाई#
#हरदोई: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत पात्रता सूची मे पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़े जाने के सम्बन्ध मे जनजागरूकता बढ़ाने हेतु तहसील सदर मे प्रचार प्रसार अभियान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गोष्ठी की मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती व् विशिष्ट अतिथि विधायक सांडी प्रभाष कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वेक्षण के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए क्षेत्रवासियों को इस योजना से लाभ उठाने हेतु जागरूक किया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष प्रेमावती ने प्रशासनिक अधिकारियों से शासन की मंशानुसार पूर्ण संवेदनशीलता, निष्ठां एवं ईमानदारी से प्रत्येक ग्राम पंचायत, मजरे एवं घर-घर का सर्वें करने तथा शत प्रतिशत पात्र परिवारों को इस योजना से लाभान्वित करने का आह्वान किया। इसी क्रम मे अध्यक्ष प्रेमावती ने क्षेत्रवासियों को इस योजना के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि जनता के सहयोग के बिना सरकार की कोई भी योजना सफल नहीं हो सकती है अतः ग्रामीण क्षेत्रों मे निवासरत आम जनमानस स्वयं जागरूक होकर प्रधानमंत्री आवास योजना को निर्धन एवं जरूरतमंद परिवारों सहित अंतिम पायदान तक पहुँचाने मे सहयोग करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक हरदोई, नायब तहसीलदार सदर, खंड विकास अधिकारी सुरसा, टड़ियावां, हरियावां एवं अहिरोरी सहित ग्रामप्रधान गण, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण व् भारी संख्या मे क्षेत्रवासी उपस्थित रहे#
________________________
#कानपुर में सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकाने वाला BJP नेता धीरज चड्ढा गिरफ्तार#
#धीरज ने विधायक से फोन पर कहा था– तुम घर में बैठकर क्या कर रही हो, अलाव नहीं जलवा रहीं, मैं तुम्हें पीटूंगा#
No comments