#हरदोई:- पाली- बैंक प्रबंधक में दर्ज कराया धोखाधड़ी का मुकदमा#
#हरदोई:- पाली- बैंक प्रबंधक में दर्ज कराया धोखाधड़ी का मुकदमा#
#हरदोई: पाली- नगर की आर्यावर्त बैंक शाखा पाली के प्रबंधक ने क्षेत्र के एक बकायेदार व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पाली थाने पर दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होते ही अन्य बकायेदारों में खलबली मच गई#
#पाली थाना क्षेत्र के गांव पचरैया निवासी रामस्वरूप पुत्र पंचम सिंह ने आर्यावर्त बैंक शाखा पाली से कृषि ऋण 5 लाख रुपए लोन लिया था जो बनकर लगभग 8 लाख हो गया था। काफी समय से बैंक को बकाया रकम अदा नहीं कर रहे थे जिस पर बैंक ने कई बार नोटिस जारी किया उस पर भी रामस्वरूप द्वारा बैंक को जवाब नहीं दिया गया। इस दौरान शाखा प्रबंधक को जानकारी मिली कि रामस्वरूप ने नगर की ही दूसरी बैंक से भी लोन ले रखा है और जो कृषि के कागज सवाजपुर तहसील में बंधक थे उसमें हेरा फेरी करके उस जमीन का भी कुछ अंश भाग बेच दिया है। शाखा प्रबंधक ने रामस्वरूप के खिलाफ धोखाधड़ी का पाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया#
#बैंक की इस कार्रवाई से बैंक के बकायेदारों में हड़कंप मच गया। शाखा प्रबंधक रवि अवस्थी का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति ने दो बैंकों से लोन लिया है, उन लोगों की बैंक पहचान करके अति शीघ्र मुकदमा दर्ज कराएगी। अगर इससे बचना है तो बैंक शाखा पर संपर्क करके अपने लोन की यादागी करें अन्यथा उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाएगी#
No comments