Breaking News

#हरदोई:- जिलाधिकारी ने की पशुपालन विभाग की समीक्षा#


#हरदोई:- जिलाधिकारी ने की पशुपालन विभाग की समीक्षा#

#हरदोई: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पशु चिकित्सा अधिकारी प्रत्येक सप्ताह गौशाला का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करें। इसके लिए गूगल शीट विकसित की जाये। सीसीटीवी कैमरा ख़राब होने पर तत्काल ठीक कराया जाये। अवशेष 18 गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य जल्द पूरा किया जाये। गौशालाओं से चरागाहों की मैपिंग करायी जाये। टड़ियावां, अहिरोरी, सांडी, टोडरपुर, हरियावां व बावन विकास खण्ड में बड़ी संख्या में चरागाह मैपिंग से बची गौशाला होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जतायी। विकास खण्ड टोडरपुर के पशु चिकित्सा अधिकारी को गौशालाओं में कमियां होने व बैठक में अनुपस्थिति होने पर उन्होंने एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नयागाँव मुबारकपुर की चरागाह की भूमि पर चारे की बुवाई सुनिश्चित की जाये। चरागाह की भूमि से अवैध कब्जे हटाए जाएं। अवशेष 4 गौशालाओं में भूसाघर बनवाया जाये। सभी स्थानों पर समर्सिंबल लगवाने व प्रकाश की व्यवस्था जल्द सुनिश्चित की जाये। वृहद गौशालाओं के भूमि का शेष चिन्हांकन जल्द पूरा किया जाये। निर्माणाधीन गौशालाओं का कार्य तेजी से कराया जाये। गौशालाओं में निर्माण की गुणवत्ता की जाँच के लिए टीम गठित की जाएं। सहभागिता योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक गोपालकों को लाभान्वित किया जाये। इस सम्बन्ध में सभी पशु चिकित्सा अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें। सहभागिता योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 2 गोपालकों को योजना से लाभान्वित कराया जाये। गौशालाओं के भुगतान में प्रदेश में प्रथम स्थान होने पर ख़ुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि इस स्थिति को बरकरार रखा जाये। गोशालाओं में संरक्षित शत प्रतिशत गोवंश की ईयर टैगिंग सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#

No comments