#दिल्ली:- राष्ट्रीय बालिका दिवस पर अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत को सभी क्षेत्रों में अपनी बालिकाओं की उपलब्धियों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बालिकाओं के साथ कोई भेदभाव न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए भी उतनी ही दृढ़ है#
#दिल्ली:- राष्ट्रीय बालिका दिवस पर अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत को सभी क्षेत्रों में अपनी बालिकाओं की उपलब्धियों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बालिकाओं के साथ कोई भेदभाव न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए भी उतनी ही दृढ़ है#
#प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी उपलब्धियां हम सभी को प्रेरित करती रहती हैं। उनकी सरकार ने शिक्षा, प्रौद्योगिकी, कौशल और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया है, जिसने बालिकाओं को सशक्त बनाने में योगदान दिया है#
#वक्फ संशोधन बिल पर JPC की बैठक में हंगामा, 10 विपक्षी सांसद एक दिन के लिए सस्पेंड; कल्याण बनर्जी बोले- समिति तमाशा बन गई है#
#कोई मोदी जी को बताए रुपए से सेंचुरी नहीं लगवानी… कीमत में गिरावट पर कांग्रेस का तंज#
#EVM की जांच का मामला फिर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, चीफ जस्टिस की पीठ सुनवाई को तैयार#
#महाराष्ट्र के भंडारा में आर्डनेंस सेना की हथियार फैक्ट्री में धमाका, 8 मौतें, छत ढहने से 12 लोग दबे, 2 को बचाया; 5 KM दूर तक आवाज सुनाई दी#
#राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र की सियासत को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई के डर से लोग भाजपा के साथ खड़े हो गए हैं। देखिएगा महाराष्ट्र को जल्द ही तीसरा उपमुख्यमंत्री मिलेगा। यह शिवसेना की शिंदे गुट से ही होगा#
#AAP विधायक अमानतुल्लाह के बेटे की बुलेट जब्त-20 हजार चालान, साइलेंसर मॉडिफाइड था, दिल्ली पुलिस ने रोका तो बोला- पापा विधायक हैं हमारे#
#हाईकोर्ट बोला-हम दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र नहीं बुला सकते, CAG रिपोर्ट रखने के लिए भाजपा ने अपील की थी, शराब नीति से घाटे का जिक्र#
#मिल्कीपुर में जनसभा: सीएम योगी बोले- माफिया और डकैतों को बड़े पद देती थी सपा, हम उन्हें जहन्नुम भेजते हैं#
#देशभर में अमूल दूध 1 रुपए सस्ता, गोल्ड 65 रुपए और फ्रेश 53 रुपए प्रति लीटर मिलेगा, नई कीमतें आज से लागू
#सोना ऑल टाइम हाई पर, 10 ग्राम की कीमत ₹80,430, 24 दिन में ₹4,268 महंगा हुआ; चांदी 91,265 रु. प्रति किलो बिक रही#
#डेंटा वाटर एंड इंफ्रा का IPO अबतक 65.29 गुना सब्सक्राइब, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटगरी में सबसे ज्यादा 177.53 भरा, आज बिडिंग का आखिरी दिन#
#हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी फिसले,सेंसेक्स 329 अंक गिरकर 76,190 पर बंद, निफ्टी भी 113 अंक गिरा, BSE स्मॉलकैप 1142 अंक टूटा#
#भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ;श्रीलंका, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों को मिली पुरुष 'वनडे टीम ऑफ द ईयर' में जगह#
#डोनाल्ड ट्रंप का ऐक्शन शुरू: अमेरिका में पकड़े गए 500 से ज्यादा घुसपैठिये, मिलिट्री एयरक्राफ्ट में बिठाकर बाहर छोड़े गए#
==============================
#लिव-इन रिलेशनशिप को कोई सामाजिक स्वीकृति नहीं है: हाईकोर्ट#
#प्रयागराज: लिव-इन रिलेशनशिप को कोई सामाजिक स्वीकृति नहीं है" फिर भी, युवा ऐसे संबंधों की ओर आकर्षित होते हैं, और यह सही समय है कि हम समाज में नैतिक मूल्यों को बचाने के लिए कोई रूपरेखा और समाधान खोजें। न्यायमूर्ति नलिन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हम एक बदलते समाज में रह रहे हैं, जहाँ परिवार, समाज या कार्यस्थल पर युवा पीढ़ी के नैतिक मूल्य और सामान्य आचरण तेजी से बदल रहे हैं#
#जहाँ तक लिव-इन रिलेशनशिप का सवाल है, इसे कोई सामाजिक स्वीकृति नहीं मिली है, लेकिन चूँकि युवा ऐसे संबंधों की ओर आकर्षित होते हैं, क्योंकि एक युवा व्यक्ति, पुरुष या महिला, अपने साथी के प्रति अपने दायित्व से आसानी से बच सकता है, इसलिए ऐसे संबंधों के पक्ष में उनका आकर्षण तेजी से बढ़ रहा है। यह सही समय है जब हम सभी को इस पर विचार करना चाहिए और समाज में नैतिक मूल्यों को बचाने के लिए कुछ रूपरेखा और समाधान खोजने की कोशिश करनी चाहिए#
#अदालत ने पीड़िता के साथ शादी का झूठा झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और बाद में शादी से इनकार करने के आरोप में आईपीसी और एससी/एसटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी को जमानत देते हुए यह टिप्पणी की#
#दिल्ली:- विपक्ष के 10 सांसद एक दिन के लिए सस्पेंड
#दिल्ली: वक्फ पर बनी जेपीसी की बैठक में हंगामे के कारण विपक्ष के 10 सांसदों को एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इन सांसदों में ओवैसी, कल्याण बनर्जी समेत अन्य सांसद शामिल हैं। बैठक में हंगामे के चलते मार्शल को बुलाना पड़ा था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। सस्पेंड किए गए सांसदों की सदस्यता एक दिन के लिए निलंबित कर दी गई है#
#महाराष्ट्र:- ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाके से हिला भंडारा जिला, 5 कर्मचारियों की मौके पर मौत#
#महाराष्ट्र: के भंडारा जिले की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, जिसमें 5 कर्मचारियों की मौत हो गई और कई घायल हुए। ब्लास्ट आरके ब्रांच सेक्शन में हुआ, जिससे भारी नुकसान हुआ#
#दिल्ली:- अमूल दूध हुआ सस्ता, अमूल ने अपने गोल्ड, ताजा और टी स्पेशल दूध के दामों में 1 रुपया प्रति लीटर की कटौती की#
#अब 01 लीटर के पैकेट में 1 रुपये की कमी हो गई है#
#लखनऊ: यूपी स्थापना दिवस में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का संबोधन, राज्यपाल का बयान- 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश स्वतंत्र प्रदेश के रूप में स्थापित हुआ था। पिछले 7 वर्षों से यूपी स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। राज्यपाल ने कहा, "आज यूपी विकास और प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है।" उन्होंने यह भी कहा कि इस विशेष नक्षत्र पर कुंभ का आयोजन हो रहा है#
#राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश में असीमित अवसर होने की बात भी कही#
#महाकुम्भ में आज से बाहरी वाहन प्रतिबन्धित#
#प्रयागराज: महाकुंभ में शुक्रवार से बाहरी गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। यातायात प्रभारी अमित ने बताया कि शनिवार व रविवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। महाकुंभ में शुक्रवार से बाहरी गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। यातायात प्रभारी अमित ने बताया कि शनिवार व रविवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है#
#जौनपुर:- प्रयागराज मार्ग- अगर आप जौनपुर की तरफ से प्रयागराज आ रहे हैं तो आपको सहसों से गारापुर होते हुए आना होगा। चीनी मिल पार्किंग झूंसी और पूरेसूरदास पार्किंग गारा रोड पर वाहनों को पार्क करना होगा#
#वाराणसी- प्रयागराज मार्ग- आने वाले श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में आने के लिए कनिहार रेलवे अंडरब्रिज से शिवपुर उस्तापुर पार्किंग, पटेल बाग, कान्हा मोटर्स पार्किंग में वाहनों को पार्क करना होगा#
#मिर्जापुर:- प्रयागराज मार्ग- मार्ग से आ रहे हैं तो देवरख उपरहार और सरस्वती हाईटेक पार्किंग तक आने की अनुमति रहेगी। वहीं, रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट और नव प्रयागम पार्किंग एरिया में पार्क कराए जाएंगे#
#कानपुर: प्रयागराज- मार्ग- की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नवाबगंज, मलाक हरहर, सिक्सलेन होते हुए बेली कछार और बेला कछार एक या दो में पार्क कर सकेंगे#
#कौशाम्बी- प्रयागराज- कौशाम्बी मार्ग से शहर में प्रवेश होने वाहन नेहरु पार्क व एयरफोर्स मैदान पार्किंग में अपने वाहनों की पार्किंग कर सकेंगे#
#लखनऊ:- प्रयागराज- की ओर से आने वाले बेली कछार व बेला कछार दो तक वाहनों को पार्क कराया जाएगा। यहां से ई-रिक्शा समेत अन्य वाहनों से आगे जा सकेंगे#
#प्रयागराज: बॉलीवुड सनसनी और अंडरवर्ल्ड से डायरेक्ट कनेक्शन वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने संन्यास ले लिया। ममता ने किन्नर अखाड़ा ज्वाइन कर लिया और दीक्षा भी ले ली। ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर बनेगी। किन्नर अखाड़े ने उन्हें सहमति भी दे दी। इस मामले को लेकर महाकुंभ में साधु संतों में काफी नाराजगी देखी जा रही है#
#प्रयागराज:- ममता कुलकर्णी बनीं महामंडलेश्वर, अब ममता नंद गिरी के नाम से जानी जाएंगी#
#प्रयागराज: मे चल रहे महाकुम्भ मे हिंदी फिल्मो की मशहूर हीरोइन ममता कुलकर्णी ने सन्यास ले लिया हैं। सन्यास के साथ वह महामंडलेश्वर बनाई गई हैं। अब वे महामंडलेश्वर ममता नन्द गिरी के नाम से पुकारी जाएगी। 25 साल बाद भारत लौटने पर ममता ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई, ममता सुबह ही प्रयागराज के महाकुंभ मेले में पहुंचीं थी। इस दौरान वो पूरे भगवा रंग में रंगी नजर आईं। वे हिंदी फ़िल्म गैगस्टर,क्रांतिवीर, करण अर्जुन, चाइना गेट और किला जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस रही। 90 के दशक में ममता कुलकर्णी ने अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी#
No comments