Breaking News

#अमेरिका: आज राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप#


#अमेरिका: आज राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप#

_____________________________

#उन्नाव रेप-मर्डर केस: दोषी कुलदीप सेंगर को आज करना है सरेंडर, दिल्ली HC ने दिया था आदेश#

________________________________

#बेंगलुरु: के अतुल सुभाष सुसाइड केस में आज SC में होगी सुनवाई#

__________________________

#राहुल गांधी आज नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में करेंगे रोड शो#

____________________________

#आरजी कर रेप-मर्डर केस में कोलकाता कोर्ट आज करेगा संजय रॉय की सजा का ऐलान#

 _______________________________

#लखीमपुर: के अस्पताल में 10 करोड़ का नशीला पदार्थ मिला#

_______________________________

#लखीमपुर: एएनटीएफ यूनिट लखनऊ द्वारा मादक पदार्थों तस्करी के 02 अन्तर्राज्यीय सक्रिय तस्कर गिरफ्तार किये, जिनके कब्जे से 01 किलोग्राम मेफो ड्रान (एम0डी0) जिसकी 2अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग दस करोड है। बरामद हुआ। तस्करी करने वाले 02 अन्तर्राज्यीय सक्रिय तस्करों राकेश विश्वकर्मा पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम अग्गरखुर्द थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी, विक्रम सिंह पुत्र मलखे सिंह निवासी ग्राम सुजानपुर थाना धौरहरा जनपद खीरी को गिरफ्तार कर, उनके के कब्जे से 01 किलोग्राम मेफो ड्रान (एम0डी0) (अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य दस करोड रूपये) बरामद कर, थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी में एफआईआर 0044/2025 धारा 18/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985 का अभियोग पंजीकृत किया गया#

#गिरफ्तार अभियुक्तों से अलग-अलग व संयुक्त रूप से गहनता से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम सभी लोग नेपाल से कम दाम मे अवैध मेफो ड्रान (एमडी) खरीदकर और अच्छे मुनाफे के साथ विक्रय करके मुनाफा को आपस मे बाँट लेते है तथा लाये गये अवैध मेफो ड्रान (एमडी) को मँहगें दामों में उत्तर प्रदेश में नेपाल के आसपास जनपदों में चोरी छुपे अच्छे मुनाफा मे विक्रय करके पैसो को आपस मे बाँट लेते है। आज हम सभी लोग एक पार्टी को माल देने हेतु यहाँ पर आये थे, हम सभी उसी का इन्तजार कर रहे थे उसी समय पुलिस ने पकड़ लिया। अभियुक्तों से पूंछतांछ में काफी जानकारियाँ प्राप्त हुयीं है जिसके सम्बन्ध में फारवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज पर कार्य करते हुए, इस अपराध में संलिप्त इनके अन्य साथियों के विरूद्ध भी जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही की जा रही है#

#गिरफ्तार अभियुकतों में राकेश विश्वकर्मा पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम अग्गरखुर्द थाना फूलबेहड जनपद खीरी व विक्रम सिंह पुत्र मलखे सिंह निवासी ग्राम सुजानपुर थाना धौरहरा शामिल हैं।डा. खालिद खाँ पुत्र बहीद खाँ निवासी मो0 शिवपुरी थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी वांछित हैं। चौकी सेठ घाट थाना कोतवाली क्षेत्र में उल्ल नदी के किनारे रॉयल केयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सैंधरी के कर्मचारी गिरफ्तार किए गए#

No comments