#हरदोई:- लखनऊ- अस्तित्व फाउंडेशन ने महाकुंभ के अवसर पर किया वस्त्र वितरण और खिचड़ी भोज का आयोजन#
#हरदोई:- लखनऊ- अस्तित्व फाउंडेशन ने महाकुंभ के अवसर पर किया वस्त्र वितरण और खिचड़ी भोज का आयोजन#

#हरदोई:- लखनऊ- अस्तित्व फाउंडेशन ने महाकुंभ के अवसर पर किया वस्त्र वितरण और खिचड़ी भोज का आयोजन#
#हरदोई: लखनऊ- महाकुंभ के पावन अवसर पर अस्तित्व फाउंडेशन द्वारा हरदोई और लखनऊ में वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरदोई में लखनऊ रोड स्थित राम जानकी मंदिर मे वस्त्र वितरण तथा खिचड़ी वितरण का नेतृत्व संस्था की अध्यक्ष श्रीमती ऋचा गुप्ता ने किया जबकि लखनऊ में यह कार्यक्रम डॉ. प्रिया गुप्ता के मार्गदर्शन में सिद्धकामेश्वर मंदिर, मनीषा मंदिर के पास गोमतीनगर में आयोजित हुआ#
#इस अवसर पर जरूरतमंदों के लिए खिचड़ी भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। यह आयोजन समाजसेवा और जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशीलता का उदाहरण प्रस्तुत करता है। इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ. पीके वार्ष्णेय, सुश्री श्वेता वाही, अपर्णा टंडन, सुश्री ऋषिका शर्मा, सुश्री अभिलाषा अग्रवाल, श्रीमती लक्ष्मी, मीनाक्षी, पुष्पा, रजनी गुप्ता आदि समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संस्था अध्यक्ष ऋचा गुप्ता ने बताया कि अस्तित्व फाउंडेशन का यह प्रयास समाज में समर्पण और सेवा का संदेश फैलाने के साथ-साथ जरूरतमंदों को सहारा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है#
_________________________________
#ललितपुर:- गाय का निवाला खाने वाले अधिकारी- कर्मचारी होंगे: निलंबित#
#गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता का गौशाला निरीक्षण#
#ललितपुर: गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने ललितपुर जिले में कई गौशालाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जो भी गोशालाओं में भ्रष्टाचार करेगा, उसे सजा मिलेगी। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि गाय का निवाला खाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित किया जाएगा#
#श्याम बिहारी गुप्ता ने कहा भ्रष्ट कंपनी "शिव इंटरप्राइजेज" को किसी भी हाल में बचने नहीं दिया जाएगा, और जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। नए टेंडर में FDR की जांच भी की जाएगी, क्योंकि भूसा, साइलेज और चूनी सप्लाई में घपलेबाजी की शिकायतें आई हैं#
___________________________________
#हरदोई:- देशव्यापी हड़ताल के लिए बैंककर्मियों ने बनाई रुपरेखा#
#हरदोई: बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन यूपी की हरदोई अंचल की आमसभा में नई भर्ती की माँग को लेकर बैंक के मुंबई मुख्यालय में घेरा डालो आंदोलन सहित देशव्यापी हड़ताल का आह्वाहन किया गया। शहर के डीएम चौराहा के निकट अवस्थी काम्प्लेक्स में बैंक ऑफ इंडिया के हरदोई, कन्नौज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर व सीतापुर के एसोसिएशन मेम्बर इकट्ठे हुए थे। सभा की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अरबिंद पांडे वाराणसी ने की। अतिथि वक्ता के रूप में हरदोई के वरिष्ठ बैंककर्मी नेता राकेश पाण्डेय ने आल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोशिएशन के 80 साल की सांगठनिक यात्रा पर प्रकाश डाला#
#बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री अनंत मिश्रा वाराणसी ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि एसोसिएशन उनके हितों की रक्षा करने के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को बैंक के हरदोई अंचल प्रबंधक के साथ एसोसिएशन की जोनल कंसल्टेटिव कमेटी मीटिंग होने जा रही है जिसमे सदस्यों की समस्याओं पर बातचीत होगीं#
#बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे, उपहमन्त्री वीर बहादुर सिंह और सहायक महामंत्री आनंद वर्मा ने भी मौजूद सदस्यों को सम्बोधित किया। बैंक ऑफ इंडिया के हरदोई अंचल प्रबंधक अजय कुमार भी स्टाफ एसोसिएशन की सभा में पहुँचे और उन्होंने एसोसिएशन व मैनेजमेंट के बीच अच्छे व मधुर सम्बन्धो के लिये कार्य करने को कहा। बैंक ऑफ इंडिया के एबाक अधिकारी संगठन के ज़ोनल सेक्रेटरी अनूप सिंह ने भी अपने संबंधों में अधिकारी कर्मचारी के बीच मधुर सम्बन्धो की वकालत की। सभा मे प्रमुख रूप से सुश्री चंदा, तन्वी बृजवाल, सुषमा वर्मा, धर्मसिंह, सुधीर कुमार, गौरव द्विवेदी, अजय यादव, एस पी सिंह, सुभाष पांडे, असलम अंसारी, नौशाद अहमद, प्रवेश श्रीवास्तव, सागर विष्ट, राजाबाबू, प्रेम कुमार आदि मौजूद#
_________________________________
#लखनऊ: गृह मंत्रालय की ओर से एक्शन शुरू- डीपफेक मामलें में होने जा रही बड़ी कार्रवाई, ग्रह मंत्रालय ने सभी राज्यो से डीपफेक मामलें में तलब की रिपोर्ट, डीपफेक का शिकार हुए लोगों का ब्यौरा तलब- पिछले 2 वर्षों का सभी राज्यों से ब्यौरा तलब, ग्रह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से सभी राज्यों से मांगी गई रिपोर्ट।
#लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा विभाग ने 09 वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों का किया गया स्थानांतरण#
No comments