Breaking News

#हरदोई:- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना. गायत्री परिवार पिहानी संपन्न कर रहा विवाह समारोह#



#हरदोई:- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना. गायत्री परिवार पिहानी संपन्न कर रहा विवाह समारोह#

#हरदोई: के आरआर इंटर कॉलेज में गायत्री प्रज्ञा पीठ पिहानी के प्रमुख ट्रस्टी अतुल कपूर के निर्देशन पर मुख्य व्यवस्थापक देवेंद्र मिश्रा, रजनीश मिश्रा निखिल गुप्ता अनिल राठौर मंच से कर रहे हैं हिंदू  जोड़ों का सामूहिक विवाह#

#मुख्य अतिथि रजनी तिवारी  व जिलाधिकारी एमपी सिंह  के साथ मंच पर आला अधिकारी मौजूद#

#हरदोई: विशेष संवाददाता- नवनीत कुमार 'राम जी#

#हरदोई: में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया जा रहा है सोमवार को पूरे रस्मों रिवाज के साथ  विवाह संपन्न कराया जा रहा है. साथ ही आठ मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी कराया गया। आरआर इंटर कॉलेज  पंडाल के नीचे मंत्रोच्चार और निकाह पढ़े जा रहे हैं। गरीबों की बेटियों की शादियां कराने के मकसद से शुरू हुई मुख्यमंत्री समूहिक विवाह योजना दिनों-दिन परवान चढ़ती जा रही है। मुस्लिम समाज के लोग भी इस सामूहिक विवाह योजना का खास लाभ उठा रहे हैं। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप घर गृहस्थी का सामान उपलब्ध कराया जायेगा ।जिसमें 35 हजार रुपये खाते में और 10 हजार रुपये का सामान दिया गया. वहीं 6 हजार रुपये आयोजन में खर्च किए जा रहेहैं। संजय सिंह, सत्येंद्र सिंह, अनिल सिंह आदि विवाह मंडप तथा देव मंच पर व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं#

#हर्षित,निखिल,विवेक,विकास ,सीताराम ,अनिल,पं देवेंद्र मिश्र, नारद सिंह ,अतुल कुमार सिंह, आदित्य प्रताप सिंह,राजेश पाल,रामपाल, श्री पाल,ओमप्रकाश शर्मा ,पं रजनीश मिश्रा,नरवीर कुमार आदि  गायत्री परिवार के परिजन विवाह समारोह की व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं#

_______________________

#हरदोई:- फरदापुर में गांव की गंदगी हाइवे तक पहुँची, ग्रामीणों में रोष#

#हरदोई: सुरसा ब्लॉक के ग्राम पंचायत फरदापुर में गांव की गंदगी व नालियों का पानी हाइवे तक बह रहा है। ग्रामीणों ने प्रधान व पंचायत सचिव के प्रति रोष है। बताया गया कि नाली निर्माण न कराये जाने से घरों का पानी सड़क तक भरा रहता है जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों का अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जबकि अब यह गंदगी हाइवे तक पहुंच गयी है, जिससे हाइवे क्षतिग्रस्त हो रहा है, और हादसों की संभावना बढ़ गयी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान द्वारा लम्बे समय से कोई भी विकास कार्य नहीं कराये गये हैं, जिससे गांव की हालत बदहाल हो गयी है। ब्रम्हदेव स्थान के पास से गांव जाने वाला मुख्य मार्ग कीचड़ से भरा हुआ है, जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है#

___________________________

#मेले में आग की होगी मजिस्ट्रेटी जांच, एडीएम और सेक्टर मजिस्ट्रेट की टीम गठित#

#प्रयागराज: महाकुंभ में आग के कारणों का पता लगाने के लिए मजिस्ट्रेटी जांच होगी। महाकुंभ मेला अधिकारी की ओर से एडीएम प्रशासन और सेक्टर मजिस्ट्रेट की टीम गठित की गई है#

No comments