Breaking News

#हरदोई:- संडीला- जरूरतमंदों की सेवा ही धर्म व हनुमतभक्ति का सर्वोत्तम मार्ग - संतोष अस्थाना#


#हरदोई:- संडीला- जरूरतमंदों की सेवा ही धर्म व हनुमतभक्ति का सर्वोत्तम मार्ग - संतोष अस्थाना#

#हरदोई: संडीला- आसपास के गरीब-जरूरतमंदों को ठण्ड से बचाने के  लिए बरौनी क्रॉसिंग के निकट स्थित बालाजी भवन में कंबल वितरित किए गए। समाज सेविका संतोष अस्थाना ने इस अवसर पर कहा कि दीन-दुखियों की सेवा ही भक्ति का सर्वोत्तम मार्ग है। संस्था द्वारा जनवरी से फरवरी तक कंबल वितरण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने अपील की कि आपके घरों में निष्प्रयोज्य कंबल अथवा गर्म कपड़े हैं, वह गरीबों को प्रदान करने के लिए संस्था को दे सकते हैं#

#यह जानकारी देते हुए आलोक अस्थाना ने बताया कि गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। *हनुमानजी की दुकान* नाम के सेवाकार्य का शुभारंभ आज  समाजसेविका  विभा सिंह  द्वारा किया गया#

#इस अवसर पर सन्तोष अस्थाना, जिला प्रचारक (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), सण्डीला  राजेश, नगर प्रचारक अभिषेक, नवनियुक्त जिला प्रतिनिधि अतुल तिवारी, नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष- मल्हेरा सर्वेश राठौर, एपीओ अतुल राय, खण्ड कार्यवाह  अखिलेश, रजत, मनोज, आलोक पाल, अजय आदि उपस्थित रहे#

No comments