Breaking News

#हरदोई:- माननीय मंत्री के प्रयासों से बावन के दो मंदिरों का होगा सौंदर्यीकरण#

#हरदोई:- माननीय मंत्री के प्रयासों से बावन के दो मंदिरों का होगा सौंदर्यीकरण#

#हरदोई: पर्यटन विभाग द्वारा हरदोई जनपद के तीन स्थलों को पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण हेतु चुना गया है। जनपद के इन स्थलों में बावन के बाबा आदिनाथ महादेव शिव मंदिर व माँ कुसुमा देवी अति प्राचीन मंदिर तथा जनपद मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक गाँधी भवन शामिल हैं। बाबा आदिनाथ व माँ कुसुमा देवी मंदिर के लिए प्रस्ताव माननीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री नितिन अग्रवाल द्वारा पर्यटन निदेशालय को प्रेषित किया गया था। उनके द्वारा लगातार उच्च स्तर पर पैरवी की गयी। इसके परिणामस्वरुप लोगों की इन धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण की बहु प्रतीक्षित माँग पूरी हो गयी है। बावन और उसके आस पास के लोगों ने पूर्व में माननीय मंत्री को अपनी आकांक्षा से अवगत कराया था। जनभावना को ध्यान में रखते हुए माननीय मंत्री ने निदेशालय को पत्र लिखा और लगातार पैरवी की। इसके आलावा गाँधी भवन के सौंदर्यीकरण के लिए भी हरदोई से प्रस्ताव भेजा गया था। इसकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी शासन ने प्रदान कर दी है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि बाबा आदिनाथ मंदिर के लिए 52.70 लाख, माँ कुसुमा देवी मंदिर के लिए 78.19 लाख व गाँधी 50.67 लाख रूपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति शासन की ओर से मिल गयी है। जल्द है इसमें आगे की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी#

No comments