#हरदोई:- सौम्या गुरूरानी, मुख्य विकास अधिकारी, हरदोई द्वारा निम्न विवरण अनुसार निरीक्षण किए गए#
#हरदोई:- सौम्या गुरूरानी, मुख्य विकास अधिकारी, हरदोई द्वारा निम्न विवरण अनुसार निरीक्षण किए गए#
#थाना सवायजपुर में अनावासीय भवनों का निरीक्षण#
#अमृत सरोवर पाण्डेयपुर विकास खण्ड भरखनी का निरीक्षण#
#आर0आर0सी0 सेन्टर,पाण्डेयपुर विकास खण्ड भरखनी का निरीक्षण#
#वृहद गौसरंक्षण केन्द्र अमिरता ब्लाक भरखनी का निरीक्षण#
#विकास खण्ड कार्यालय भरखनी का निरीक्षण#
#नव निर्मित थाना सवाजयपुर का निर्माण यू0पी0पी0सी0एल0 खण्ड-08,लखनऊ द्वारा कराया 667.68 लाख रू0 की लागत से कराया गया है,जिसका हस्तानान्तरण पुलिस विभाग को किया जाना है। हस्तानान्तरण से पूर्व भवन निर्माण की गुणवत्ता की जॉच मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में अपर पुलिस अधीक्षक,पं0,अधिशासी अभियंता, लो0नि0वि0,प्रा0ख0,अधिशासी अभियंता,नहर एवं अधिशासी अभियंता,विद्युत शाहाबाद की संयुक्त समिति द्वारा किए गया । मौके पर भवन निर्माण पूर्ण पाया, परन्तु कुछ स्थानों पर सीलन आ रही थी तथा खिड़की के पल्लों की सिटकनी के नीचे स्टैण्ड न लगाये जाने के कारण सिटकिनी से दीवाल उखड़ रही थी । इसके साथ ही वायरिंग के कैप कही ढीले हो रहे थे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर एक सप्ताह में कार्यदायी संस्था को कमी दूर कर अनुपालन से अवगत कराये के निर्देश दिये गये ताकि हस्तानान्तरण की कार्यवाही की जा सके#
#निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक,पं0,अधिशासी अभियंता, लो0नि0वि0, प्रा0ख0, अधिशासी अभियंता,नहर एवं अधिशासी अभियंता,विद्युत शाहाबाद तथा कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता अशोक कुमार त्यागी उपस्थित रहे#
#तदोपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अमृतसरोबर पाण्डेयपुर एवं आर0आर0सी0 सेन्टर पाण्डेयपुर का निरीक्षण किया गया। अमृत सरोवर का रख-रखाव ठीक पाये जाने पर पंचायत सचिव एवं खण्ड विकास अधिकारी की सराहना की गयी#
#आर0आर0सी0 सेन्टर का संचालन प्रारम्भ है,परन्तु उसमें अपशिष्ट निस्तारण विधिवत न पाये जाने तथा खाद के गढडों का निर्माण विधित न पाये जाने पर सहायक विकास अधिकारी,पं0 को अपने पर्यवेक्षण मंे एक सप्ताह में आर0आर0सी0 सेन्टर संचालन विधिवत कराने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय उपायुक्त, स्वतः रोजगार श्री रवि प्रकाश सिंह,खण्ड विकास अधिकारी भरखनी श्री अशोक द्विवेदी तथा ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे#
#इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वृहद गौ संरक्षण केन्द्र अमिरता ब्लाक भरखनी का निरीक्षण किया गया गौशाला में 1248 पशु संरक्षित पाये गये,जिनके लिए ग्राम पंचायत द्वारा पर्याप्त मात्रा में भूसा,हरा चारा एवं अन्य अवस्थपना सुविधाओं का प्रबन्ध पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान की सराहना की गयी#
#मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ब्लाक भरखनी का परिसर,प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया गया तथा स्टोर रूम को और व्यवस्थित कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये साथ ही योजनाओं की समीक्षा कर अपेक्षित प्रगति लाने हेतु ब्लाक स्टाफ को निर्देशित किया गया। ब्लाक परिसर एवं प्रशासनिक भवन सुव्यवस्थित पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी एवं ब्लाक टीम की सराहना भी की गयी#
#ब्लाक निरीक्षण के समय ब्लाक प्रमुख भरखनी श्रीमती अन्जू सिंह एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख धीरेन्द्र सिंह सेनानी, उपायुक्त श्रम रेाजगार रविप्रकाश सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, अशोक द्विवेदी एवं अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें#
No comments