#हरदोई: गांधी मैदान के पास आधी रात को अचानक बैंक का बजा सायरन, मचा-हड़कम्प#
#हरदोई:- बावन- बीएसए के लिखित आदेश के बाद भी प्रधानाध्यापक को कार्यभार नहीं दे रहीं सहायक अध्यापिका#
#हरदोई: बावन- के पीएमश्री विद्यालय मुजाहिदपुर का मामला#
#हरदोई: बेसिक शिक्षा में एक शिक्षिका की मनमानी के कारण प्रधानाध्यापक को प्रभार नहीं मिल पा रहा है। स्कूल जाकर कई बार प्रयास के बाद भी कार्यभार न मिलने से परेशान प्रधानाध्यापक ने बीईओ को मामले से अवगत कराया। बीईओ ने संबंधित इंचार्ज प्रधानाध्यापिका से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उसने बात ही नहीं की। अब बीईओ ने बीएसए को प्रकरण से अवगत कराया है#
#दरअसल विकास खंड बावन के मुजाहिदपुर का प्राथमिक विद्यालय पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय के रूप में चयनित है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह के लिखित आदेश पर शिक्षक हेमंत पांडेय को उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर तैनाती दी गई है। एक सप्ताह पहले वह कार्यभार संभालने विद्यालय गए थे। मौजूदा समय में प्रधानाध्यापक का पद संभाल रहीं सहायक अध्यापिका ने दिन भर इंतजार के बाद भी उन्हें कार्यभार नहीं दिया। शिक्षक हेमंत पांडेय ने बीईओ आरके द्विवेदी को अवगत कराया है#
#सूत्रों ने बताया कि बीईओ ने कई बार संबंधित सहायक अध्यापिका स्नेह सिंह से बात करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो पाई। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पोर्टल से तबादला हुआ था। कार्यभार नहीं मिल रहा है। बीएसए को लिखित रूप से पूरे घटनाक्रम से अवगत करा दिया गया है#
#हरदोई: हरपालपुर थाना प्रभारी व एक सब इंस्पेक्टर को पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन हाजिर#
#हरदोई: गांधी मैदान के पास आधी रात को अचानक बैंक का बजा सायरन, मचा हड़कम्प। पुलिस ने बैंक के सायरन बजने की सूचना बैंक कर्मियों को दी तब बैंक कर्मी भी मौके पर पहुंचे,टीम ने जांचा और पाया कि कुछ टेक्निकल खराबी के कारण अचानक बैंक का सायरन बज गया#
-----------
#दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पुलिस कमिश्नर ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग#
#दिल्ली: चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी गारंटी, फ्री में होगा ₹25 लाख तक का इलाज#
#एक देश एक चुनाव' पर JPC की पहली बैठक शुरू, प्रियंका गांधी भी पहुंचीं#
#दिल्ली: CM आवास के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा, धरने पर बैठे संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज#
#दिल्ली: CM बंगला दिखाने मीडिया को लेकर पहुंचे संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज की पुलिस से नोकझोंक#
#झारखंड: रामगढ़ जिले में सड़क हादसा, ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी टेंपो को टक्कर मारी#
#तमिलनाडु विधानसभा में चर्चा के लिए उठाया गया अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न का मुद्दा#
#बिहारियों के जीवन को आबाद करने की बजाय बर्बाद कर दिया', CM नीतीश पर तेजस्वी का तंज#
#बिहार: सुपौल में जंगली चीते ने 4 लोगों को किया घायल, गांव में दहशत का माहौल#
No comments