Breaking News

#हरदोई:- सुरसा- चकमार्ग पर प्रधान प्रतिनिधि की दवंगई किसानों की भूमि पर कर रहे जबरन कब्जा ? तहसील प्रशासन मौन#


#हरदोई:- सुरसा- चकमार्ग पर प्रधान प्रतिनिधि की दवंगई किसानों की भूमि पर कर रहे जबरन कब्जा ? तहसील प्रशासन मौन#

#हरदोई: सुरसा- जिला पंचायत की कार्य योजना में ग्रम‌पंचायत के चकरोड ओदरा डामर से लोधौरा गांव‌ तक चार मीटर का रास्ता सरकारी अभिलेखों में दर्ज है। यहां कहीं पर सरकारी भूमि नहीं‌है किसानों की अपनी पैतृक भूमि है इसी भूमि पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्यामजी मिश्रा मंडल अध्यक्ष बनते तानाशाही करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं बात बात सत्ता की धमकी दिखाकर किसानों की पैतृक भूमि तथा हल्का लेखपाल विनीत अवस्थी पर भी दबाव बनारहैं कि सात मीटर नाप कर दीजिये तो लेखपाल ने कहा जो भूमि सरकारी अभिलेखों में दर्ज है की उसी के की जा सकती है यह‌वार्तालाप‌फोन से हुआ इसकी पुष्टी काल डिटेल से की जा सकती है साक्ष्य के रूप में। उसके बाद खेत पर भी गयेवहां भी लेखपाल पर दबाव‌बनाने का प्रयास किया परंतु लेखपाल का एक ही‌जबाव रहा जो सरकारी नक्से में‌दर्ज है उससे ज्यादा हम नहीं‌नाप सकती है#

#आज‌दिनांक 6-1-25 को लेखपाल विनीत अवस्थी ग्राम प्रधान ठाकुर प्रसाद श्यामजी मिश्रा ग्रामवासियों के समक्ष मौके की नाप की गयी सरकारी नक्से में भी चकरोड चार मीटर ही दर्ज पाई गई वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम जी मिश्रा और प्रधान ठाकुर प्रसाद ने सत्ता का रौब दिखाते हुते जबरन सात मीटर का रास्ता नाप लिया है । इससे पीड़ित किसानों में रोष ब्याप्त है। चालीस किसानों की भूमि पर गेंहूं‌ सरसों की खडी़ फसल खोदे जाने की धमकी देते‌ हुये चले गये। वह भी जेसीबी से इस रास्ते को जबरन खोदे जाने‌ पर किसी भी समय‌अनहोनी घटना घट सकती है। जिसका जिम्मेदार‌कौन होगा प्रधान मंडल अध्यक्ष श्याम जी मिश्रा या‌ फिर‌तहसील प्रशासन#

No comments