Breaking News

#लखनऊ:- डीजीपी प्रशांत कुमार की फर्जी आईडी बनाने का मामला, सहारनपुर निवासी अमित कुमार गिरफ्तार किया गया#



#लखनऊ:- डीजीपी प्रशांत कुमार की फर्जी आईडी बनाने का मामला, सहारनपुर निवासी अमित कुमार गिरफ्तार किया गया#

#लखनऊ: फर्जी इंस्टाग्राम ID से लोगों से आर्थिक मदद ले रहा था, जयपुर अग्निकांड में मारे गए लोगों के नाम पर पैसे लिए, अमित कुमार ने QR कोड पर 80 हजार मंगाए,खाता फ्रीज, DGP के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम ID, यूट्यूब चैनल बनाया था , रिटायर्ड दारोगा का बेटा अमित ITI के बाद खेती कर रहा था#

#लखनऊ:- 1090 चौराहा पर हुआ मैराथन का आयोजन, सर्वाइकल कैंसर को लेकर किया गया मैराथन का आयोजन, महिलाओं में बढ़ रहे सर्वाइकल कैंसर पर कार्यक्रम, रन फॉर यूनिटी हाफ मैराथन का हुआ आयोजन, परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह कार्यक्रम में हुए शामिल, महिला आयोग उपाध्यक्ष अपर्णा यादव भी हुईं शामिल#

#उन्नाव:- रिश्ते की भाभी से विवाह की जिद पर अड़ी युवती, शादीशुदा महिला के प्रेम में उलझी युवती, महिला और युवती में 6 माह से है नजदीकियां, जहर खाने से महिला की हालत गंभीर, परिजनों ने बांगरमऊ CHC में करवाया भर्ती, परिजनों पर जहर खिलाने का लगाया आरोप, 5 दिन पहले दोनों साथ में हुईं थीं फरार, पुलिस ने बरामद परिजनों के हवाले किया था, महिला के पति ने महिला से बना ली थी दूरियां, परिजनों पर जहर देकर मारने का युवती ने लगाया आरोप, उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र का मामला#

#हापुड़:- फर्जी पब्लिकेशन फैक्ट्री पर छापेमारी का मामला, NCERT पब्लिकेशन की नकली किताबें छप रही थीं, कई नामी पब्लिकेशन की छप रहीं थीं नकली किताबें, लाखों रुपयों से अधिक की किताबों मौके से बरामद, फैक्ट्री में छापेमारी की भनक लगते ही फरार हुआ मालिक, गाजियाबाद निवासी फैक्ट्री मालिक महबूब आलम फरार, पुलिस ने महबूब आलम के खिलाफ केस दर्ज किया, धौलाना क्षेत्र के UPSIDC इंडस्ट्रीज इलाके का मामला#

#रायबरेली:- कल शहीद किसानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि, 7 जनवरी 1921 को रायबरेली में हुआ था दूसरा जलिया वाला बाग, निहत्थे सैकड़ों किसानों को अंग्रेजों ने गोलियों से भूना था, सई नदी का पानी किसानों के रक्त से हुआ था लाल, उसी की याद हर वर्ष 7 जनवरी को होता है कार्यक्रम, शहीद स्मारक में कार्यक्रम का होता है आयोजन, शहीद स्मारक को पर्यटन स्थल का दिया गया है दर्ज#

#आगरा:- पुलिस ने बचाई युवक की जान, यमुना नदी पुल के बीच में फंसा युवक, सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने किया रेस्क्यू, गोताखोरों ने युवक को सकुशल निकाला बाहर, बाराबंकी का रहने वाला निकला युवक, अहमदाबाद से बाराबंकी जा रहा था वापस, युवक मानसिक रूप से है विक्षिप्त,चल रहा है इलाज, एत्माद्दौला के यमुना नदी पुल के नीचे का मामला#

#आगरा:- मेट्रो की वजह से अटके शहर के पुल चौड़ीकरण के कार्य, एलिवेटेड ट्रैक के काम शुरू होने की वजह से अटके कार्य, रेलवे पुल के लिए 8 करोड़ का बजट हो चुका है स्वीकृत, सेंट जोन्स-हरीपर्वत के बीच रेलवे पुल का होगा निर्माण, मेट्रो का काम पूरा होने के बाद ही चौड़े होंगे पुल, MG रोड पर बने पुल के चौड़ीकरण न होने से लगता है जाम, शहर की मुख्य सड़कों पर जाम से जूझते हैं शहरवासी, मेट्रो कार्ययोजना परीक्षण के बाद होंगे चौड़ीकरण के कार्य#

#कुशीनगर:- कुशीनगर जिले में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया, लड़की भगाने पर प्रेमी की मां-चाची को न्यूड घुमाया, युवक पर शादीशुदा महिला को भगा ले जाने का आरोप, लड़की के घरवालों ने प्रेमी के घर पहुंचकर की बर्बरता, युवती ससुराल से गायब, प्रेमी के घर पहुंचे थे परिजन, युवक के घर की महिलाओं को तालिबानी सजा दी गई, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के रामपुर बांगर का मामला, घटना 2 जनवरी की बताई जा रही, पुलिस ने केस लिखा#

#हमीरपुर:- डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी का ऑडियो वायरल, शिकायतकर्ता के साथ पुलिसकर्मी ने की गाली गलौज, डायल 112 में पीड़ित ने दर्ज कराई थी शिकायत, पिता के साथ हुई मारपीट की दर्ज कराई थी शिकायत, पीड़ित से पता पूछने को लेकर पुलिस ने की गाली गलौज, गाली गलौज का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सुमेरपुर के राधे-राधे पैलेस के पास का मामला#

#नोएडा:- असम के पूर्व DGP की पत्नी के साथ ज़मीन के नाम पर ठगी , DGP रहते हुए उनकी पत्नी ने नोएडा में खरीदी थी जमीन , तकरीबन रजिस्ट्री कराकर DGP की पत्नी चली गई थी असम , 2020 में रिटायरमेंट के बाद वापस आई थी जमीन हो गई गायब , पुलिस ने चार साल में नहीं की कार्रवाई तो कोर्ट से मिली मदद, कोर्ट के आदेश पर पूर्व DGP की पत्नी ने दर्ज कराई FIR , थाना एक्सप्रेसवे पर जमीन बेचने वालों पर दर्ज हुई FIR#

#बरेली:- दूसरे की परीक्षा देते पकड़ा गया बिहार का युवक, रामपुर के अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया, हाईकोर्ट भर्ती परीक्षा में पद्मावती एकेडमी में पकड़ा, फिंगरप्रिंट मिलान ना होने पर युवक को किया गिरफ्तार, प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस ने किया केस दर्ज, इज्जत नगर क्षेत्र के पद्मावती एकेडमी का मामला#

#महराजगंज:- दबंगों ने होटल मैनेजर को जमकर पीटा, पैसे और पहचान पत्र मांगे जाने पर हुए नाराज, नशे में धुत दबंगों ने होटल में घुसकर की मारपीट, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, होटल कर्मचारियों को मारपीट कर किया घायल, 3 नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भिटौली क्षेत्र के विभा पैलेस होटल का मामला#

#देहरादून:- उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जारी,m चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, नगर निकाय चुनाव में 5,399 प्रत्याशी मैदान हैं, इसमें से नगर प्रमुख,अध्यक्ष पद के लिए 514 प्रत्याशी, सभासद,सदस्य के लिए 4885 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, इसके अलावा 47 प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ, उत्तराखंड में कुल 100 नगर निकायों पर चुनाव हो रहे#

#देहरादून:- पुलिस ने चेकिंग में 4 हजार लीटर शराब की बरामद , 6.5 करोड़ की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए, अब तक 405 मामलों में 2400 लोगों का चालान किया, पुलिस ने 134 असामाजिक तत्वों को पाबंद किया है, आईजी लॉ एंड ऑर्डर नीलेश आनंद भरणे ने बताया, अवैध शराब और मादक पदार्थ तस्करों पर कार्रवाई#

#पटना:- अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पुलिस ने थप्पड़ मारा, थप्पड़ मारकर प्रशांत किशोर को पुलिस ने हिरासत में लिया, पटना में BPSC अभ्यर्थियों के साथ प्रशांत किशोर का धरना, भारी संख्या में आई पुलिस फोर्स ने प्रशांत किशोर को घेर लिया, प्रशांत किशोर को एम्बुलेंस में एम्स पटना ले जाया गया है#

____

#कोहरे के कारण 30 ट्रेंनें देरी से चल रही हैं#

#लखनऊ में गुजरने वाली 30 ट्रेनें कई घंटे की देरी से चल रही हैं। ट्रेन नंबर 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस 7 घंटे से अधिक लेट है, जबकि ट्रेन नंबर 12419 गोमती एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से चल रही है। भटिंडा से चलने वाली ट्रेन 12556 करीब 6 घंटे की देरी से है#

#जम्मू-तवी एक्सप्रेस (13151) 1 घंटे लेट है, वहीं चंडीगढ़ से लखनऊ जाने वाली ट्रेन 12232 करीब 5 घंटे लेट है। 12875 नीलांचल एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही है, जबकि अवध आसाम एक्सप्रेस (15910) सवा घंटे लेट है#

#देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस (12370) डेढ़ घंटे लेट है, और गंगा सतलुज एक्सप्रेस (13308) 1 घंटे लेट है। चित्रकूट एक्सप्रेस (15206) डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है। लखनऊ जंक्शन आने वाली इंटरसिटी 1 घंटे 15 मिनट लेट है, और स्वर्ण शताब्दी 3 घंटे लेट है#

#हरदोई: प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले को हरदोई पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपी अमरदीप ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को लेकर अभद्रता की सीमाएं तोड़ रखी थी, ये फेसबुक पर महिलाओं पर भी अभद्र टिप्पणी करता था।  हरदोई पुलिस के हाँथ मुश्किल से आया अमरदीप। गिरफ्तार कर भेजा गया जेल#

No comments