Breaking News

#हरदोई:- पाली- जलभराव की समस्या से जूझ रहे पाली कस्बे समेत कई गांवों के लोग#



#हरदोई:- पाली- जलभराव की समस्या से जूझ रहे पाली कस्बे समेत कई गांवों के लोग#

#नाला नहीं होने के कारण पानी निकलने की नहीं है सुविधा,परेशान हैं नागरिक#

#हरदोई: पाली- नगर के मोहल्ला आजाद नगर में पाली बैरियर से सांडी खेड़ा मार्ग पर जल भराव की समस्या काफी दिनों से बनी हुई है। पाली में बैरियर के पास जब से रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू किया गया तभी से जलभराव की समस्या बनी हुई है।जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।पाली नगर समेत कई गांवों का इस रोड से आवागमन रहता है। सड़क पर घुटनों तक पानी भरा होने के कारण राहगीरों का निकलना मुश्किल हो रहा है। इसी मार्ग पर कई स्कूलों के नन्हें मुन्ने बच्चों का भी आवागवन रहता है। सभी स्कूली बच्चों को इसी गंदे पानी से गुजर कर स्कूल जाना पड़ रहा है। कई बार स्कूली बच्चों समेत कई वाहन इसी गंदे पानी में गिर भी चुके हैं। यह मार्ग पाली से भरखनी ,अनंगपुर, बाबरपुर, पैंतापुर, मुड़रामऊ आदि गांवों को जोड़ता है#

No comments