#मुंबई:- सैफ अली खान के घर में चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं एक्टर, बांद्रा वाले घर में सो रहा था परिवार#
#मुंबई:- सैफ अली खान के घर में चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं एक्टर, बांद्रा वाले घर में सो रहा था परिवार#
#बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला हो गया है। कथित तौर पर उनके बांद्रा स्थित घर में लुटेरे ने घुसकर उनपर चाकू से हमला किया है। खबरों के मुताबिक, उस वक्त घर के बाकी लोग सो रहे थे और सैफ पर हमला करके हमलावर वहां से फरार हो गया। फिलहाल एक्टर लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं#
#बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान घायल हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक लुटेरे ने बांद्रा स्थित उनके घर में घुसकर कथित तौर पर उन्हें चाकू मार दिया। घटना गुरुवार सुबह करीब 2:30 बजे हुई जब एक्टर अपने परिवार के लोगों के साथ अपने घर में सो रहे थे। पुलिस ने कहा कि घर में रहने वालों के जागने के बाद लुटेरा मौके से भाग गया और पुलिस उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है#
#बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और अपराधी को पकड़ने के लिए कई पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। एक सीनियर आईपीएस अधिकारी ने घटना की पुष्टि की और कहा कि सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सैफ अली खान फिलहाल OT में हैं#
#नौकरानी से हुई थी हमलावर की बहस#
#मुंबई पुलिस ने एक बयान में कहा, 'कल देर रात एक अज्ञात आदमी एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसा और उनकी नौकरानी से बहस की। जब एक्टर ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की और उसे शांत कराने लगे, तो उसने सैफ अली खान पर हमला किया और उन्हें घायल कर दिया#
#हाथापाई में घायल हुए सैफ अली खान#
#उन्होंने बताया, 'अभी तक यह क्लियर नहीं है कि उन्हें चाकू मारा गया है या लुटेरे के साथ हुई हाथापाई में वह घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई क्राइम ब्रांच भी घटना की जांच कर रही है#
#6 जगह लगीं चोटें#
#लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि, 'सैफ पर उनके घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया था। उन्हें सुबह 3:30 बजे लीलावती में लाया गया। उन्हें 6 चोटें लगी हैं, जिनमें से दो गहरी हैं। एक चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब है। हम उस पर काम कर रहे हैं। उनका ऑपरेशन न्यूरोसर्जन नितिन डांगे और कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी कर रहे हैं#
#वाशिंगटन:- Hindenburg- Research बंद, फाउंडर ने नहीं बताई असली वजह; कहा- 'अब परिवार के साथ समय बिताऊंगा#
#अपनी रिसर्च रिपोर्ट से शेयर बाजार में भूचाल लाकर शॉर्ट सेलिंग से पैसे कमाने वाली फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च अब बंद हो गई है। कंपनी के फाउंडर नाथन एंडरसन ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई विशेष वजह नहीं है लेकिन अब वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट से अदाणी ग्रुप को कई बिलियन डॉलर का नुकसान पहुंचाया था#
#गाजा:- इजरायल का मामला: युद्ध विराम पर सहमति बनी, चरण बद्ध तरीके से हमास बंधकों को छोड़ेगा, इजरायल अपने सैनिकों को हटायेगा, गाजा में खुशी का माहौल है, क़तर में हुआ समझौता#
#हरदोई: ऑपरेशन स्माईल” अभियान के तहत थाना बिलग्राम पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनो को सुपुर्द किया गया। पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील की#
#बीडीओ ने दर्ज कराई एफआईआर, वरिष्ठ सहायक गिरफ्तार#
#हरदोई: विकास खंड बेहन्दर में तत्कालीन वरिष्ठ सहायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बीडीओ रीता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर किया अरेस्ट, वरिष्ठ सहायक अतुल कुमार अवस्थी पर वित्तीय वर्ष 2011-12 से वर्ष 2018-19 तक के अनिस्तारित ऑडिट प्रस्तरों को अनाधिकृत रूप से अभिलेख कार्यालय में प्रस्तुत न किए जाने व चार्ज हस्तान्तरण की छायाप्रति न कराये जाने का आरोप#
#ताजमहल पर बढ़ती गाइडों की संख्या बनी चिंता का कारण#
#आगरा-ताजमहल पर बढ़ती गाइडों की संख्या बनी चिंता का कारण, जगह न मिलने पर आपस में मारपीट करते हैं गाइड, आए दिन होते हैं झगड़े, पर्यटकों के सामने छवि होती है धूमिल, धूमिल होती छवि को बचाने मैदान में उतरी पर्यटन पुलिस, गाइडों को व्यवस्थित करने को पुलिस चलाएगी ऑपरेशन आगरा दूत, सभी गाइडों के स्कूल से लेकर हर प्रपत्रों का होगा सत्यापन, मुकदमे से लेकर हर छोटी जानकारी जुटाएगी पर्यटन पुलिस, निगेटिव रिपोर्ट मिलने कर लाइसेंस निरस्तीकरण की भेजी जाएगी रिपोर्ट, गाइडों के लिए लगाई जाएगी कैनोपी, हर कैनोपी में होंगे चुनाव, हर कैनोपी पर चुना जाएगा मेंटेनेंस सचिव और प्रेसिडेंट, पुलिस के साथ कॉर्डिनेट कर व्यवस्थाएं संभालेंगे गाइड#
No comments