Breaking News

#हरदोई:- संडीला- शूरवीर महाराणा प्रताप स्टेडियम व पार्क का हुआ उद्घाटन#



#हरदोई:- संडीला- शूरवीर महाराणा प्रताप स्टेडियम व पार्क का हुआ उद्घाटन#

#हरदोई: संडीला- तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड - कोथावाँ की ग्राम पंचायत बड़सरा में शूरवीर महाराणा प्रताप मिनी स्टेडियम व पार्क का हुआ उद्घाटन बच्चों ने जताई खुशी#

#हरदोई: विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों में सिर्फ घोटाले ही नही होते, बल्कि बहुत से बेहतरीन कार्य भी होते हैं। इसकी बानगी एक बार फिर विकास खण्ड- कोथावाँ में दिखी, जहाँ की ग्राम पंचायत-बड़सरा में, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी-मनरेगा आलोक कुमार अस्थाना ने इनीशिएटिव लेकर प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश सिंह के समर्पित सहयोग से एक और अच्छे कार्य कार्य का शुभारंभ कराया। पूर्व कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार व वर्तमान में 8वीं बार के बालामऊ विधानसभा से विधायक रामपाल वर्मा ने फीता काटकर शूरवीर महाराणा प्रताप मिनी स्टेडियम का शुभारंभ कर ग्रामीण जनता को समर्पित किया। साथ ही विधायक रामपाल वर्मा ने, देश के स्वाभिमान के प्रतीक शूरवीर महाराणा प्रताप जी की मूर्ति का अनावरण भी किया। महाराणा प्रताप जी की मूर्ति, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी आलोक कुमार अस्थाना द्वारा अपने निजी संसाधनों से लगवाई गयी है। इस अच्छे कार्य में प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश सिंह ने भी समर्पित सहयोग किया।इस मिनी स्टेडियम के बनने से ग्राम पंचायत बड़सरा सहित आसपास की कंसुआ, कल्यानमल, नरामदनापुर आदि कई ग्राम पंचायतों के बच्चों को अपने खेलकौशल को निखारने का सुअवसर मिलेगा। यहां पर क्रिकेट, वालीबॉल, फुटबॉल व बैडमिंटन आदि खेलों की सुविधा उपलब्ध रहेगी। एक चेंजिंग रूम व बॉथरूम भी बनाया गया है, ताकि स्कूलों के बीच प्रतियोगिताएं आयोजित करने में प्रतिभागियों को असुविधा न हो। इसके साथ ही छोटे बच्चों के लिए 1500 स्क.फीट का एक पार्क भी बनवाया गया है, जिसमें कई झूले, घास, बेंच आदि लगवाये हैं, ताकि ग्राम पंचायत के बच्चों को भी शहरों के बच्चों की तरह खेलने कूदने का अच्छा स्थल मिल सके।एपीओ आलोक कुमार अस्थाना अपने नवोन्मेषी व रचनात्मक कार्यों को लेकर सदैव चर्चा में रहते हैं। इसके पूर्व वे विकास खण्ड सण्डीला में तैनाती के दौरान विकास खण्ड सण्डीला परिसर में अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति स्थल, ग्राम पंचायत जलालपुर में भारतरत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर खेलमैदान व पार्क, ग्राम पंचायत सराय मारूफपुर में कारगिल युद्ध के शहीदों कैप्टन विक्रम बत्रा, कैप्टन मनोज पाण्डे व लांसनायक आबिद खान को समर्पित पार्क व स्मृति स्थल, ग्राम पंचायत बेगमगंज में चन्द्रशेखर आजाद खेलमैदान सहित दर्जनों अच्छे कार्य करा चुके हैं, जहाँ उन्होंने महापुरुषों व अमरशहीदों की मूर्तियां अपने निजी संसाधनों से लगाई हैं। पिछले वर्ष विकास खण्ड बेहन्दर परिसर में निर्मित बिस्मिल-अशफाक एकता पार्क भी चर्चा में रहा था, जहाँ एपीओ आलोक कुमार अस्थाना ने अमरशहीदों पंडित रामप्रसाद बिस्मिल व अशफाकउल्ला खान की मूर्तियां लगवाकर समाज में एकता का एक अच्छा संदेश भी दिया था।इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी, कोथावाँ महेश चन्द्र, जिला प्रतिनिधि, भाजपा अतुल तिवारी, जिला महामंत्री, किसान मोर्चा प्रदीप सिंह पिंटू, प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश सिंह, प्रधान जुगराजपुर केपी सिंह, प्रधान कंसुआ अशोक सिंह, प्रधान बहादुरपुर अजय, नीरज सिंह, एडीओ पंचायत सुधाकर वाजपेयी, टीए अरूण कुमार, जेई विवेक पाण्डेय, जेई रामदयाल, ग्राम सचिव सुशील मिश्रा सहित विकास खण्ड के सभी अधिकारी व कर्मचारी तथा सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे#

No comments