#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे हुई चौरासी कोसी परिक्रमा के सम्बन्ध मे बैठक#
#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे हुई चौरासी कोसी परिक्रमा के सम्बन्ध मे बैठक#
#हरदोई: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आगामी चौरासी कोसी परिक्रमा को सकुशल सम्पन्न कराने के संबंध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग पर हरदोई-सीतापुर सीमा पर स्वागत द्वार बनवाया जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए एक कार्य योजना तैयार कर ली जाए। पड़ाव स्थलों पर साफ-सफाई, पेयजल व शौचालय आदि की उचित व्यवस्था करायी जाए। पानी के टैंकर की व्यवस्था की जाए। निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए एक जेनरेटर की व्यवस्था करवायी जाए। परिक्रमा मार्ग पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कैंप लगवाया जाये। पड़ाव स्थल पर पड़ने वाले मंदिर शिवालय की साफ-सफाई करायी जाये तथा जिस भी भगवान का मंदिर है उनके नाम का बोर्ड लगाया जाये#
#उन्होेंने कहा कि हर पड़ाव स्थल पर एक कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जाए, जिसमे महत्वपूर्ण विभागों के कार्मिकों की ड्यूटी लगवाई जाए। मार्गों की मरम्मत का कार्य शीघ्र कराया जाए, जिससे श्रधालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, डीडी कृषि, उद्यान विभाग, पर्यटन विभाग, पंचायती राज विभाग के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें#
No comments