#हरदोई:- एग्रीस्टैक योजना के अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री अभियान के तहत कृषि विभाग, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग एवं अन्य विभागों के सहयोग से फार्मर रजिस्ट्री का कार्य तेज गति से किया जा रहा है/ डीएम- मंगला प्रसाद#
#हरदोई:- एग्रीस्टैक योजना के अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री अभियान के तहत कृषि विभाग, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग एवं अन्य विभागों के सहयोग से फार्मर रजिस्ट्री का कार्य तेज गति से किया जा रहा है/ डीएम- मंगला प्रसाद#
#हरदोई: फार्मर रजिस्ट्री कराने की अन्तिम तिथि दिनांक 31.01.2025 है। जनपद में अब तक तहसील बिलग्राम 49581, तहसील सदर में 78891, तहसील सण्डीला में 80282, तहसील सवायजपुर में 43144 एवं तहसील शाहाबाद में 56029 कुल 307927 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की जा चुकी है। 03 लाख से ज्यादा फार्मर रजिस्ट्री करने में प्रदेश में जनपद हरदोई प्रथम स्थान पर है। आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, द्वारा ग्राम भदैचा विकास खण्ड सुरसा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में डा० नन्द किशोर, उप कृषि निदेशक, हरदोई, श्री सुशील कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी, सदर हरदोई, श्री सचेन्द्र गर्ग शुक्ला, तहसीलदार, सदर हरदोई, डा० सतीश चन्द्र पाठक, जिला कृषि अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, श्री विनीत कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, हरदोई एवं अन्य अधिकारीगण एवं क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित रहें। ग्राम भदैचा में कुल 1277 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की जानी है जिसमें से 475 किसानों फार्मर रजिस्ट्री की जा चुकी है। जिलाधिकारी द्वारा वहाँ के किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने से होने वाले लाभों के बारे बताया। उन्होने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री का मुख्य उद्देश्य कृषकों के कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ सुगम एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराने में कृषकों की पहचान एवं प्रमाणीकरण में सुगमता होगी। कृषकों को कृषि ऋण, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उपज के विक्रय में ऑनलाइन पंजीकरण, खाद एवं बीज, फसल बीमा की क्षतिपूर्ति एवं अन्य योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त हो पायेगा। उन्होने सभी किसानों को अगवत कराया कि फार्मर रजिस्ट्री जनपद के उन सभी किसानों की होगी जिनके पास भूमि है। जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र के सभी अधिकारी/कर्मचारी को सख्त निर्देश दिये गये कि वह फार्मर रजिस्ट्री का कार्य दिनांक 31.01.2025 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराये। सभी सम्बन्धित किसानों से डोर टू डोर सम्पर्क कर उन्हे जन सुविधा केन्द्रों पर ले जाकर उनकी फार्मर रजिस्ट्री करवायें#
No comments