Breaking News

#हरदोई:- 01 मार्च से प्रारम्भ होगी गेहूं खरीद/ निहारिका#


#हरदोई:- 01 मार्च से प्रारम्भ होगी गेहूं खरीद/ निहारिका#

#हरदोई: जिला खाद्य विपणन अधिकारी निहारिका ने समस्त किसान भाईयों को सूचित किया है कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत गेहूं का समर्थन मूल्य रू0 2425.00 प्रति कुंटल रखा गया है, गत वर्ष के सापेक्ष समर्थन मूल्य में रू0 150 प्रति कुंटल की बढ़ोत्तरी हुई है। जनपद में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद 01 मार्च 2025 से प्रारम्भ होगी। जनपद में गेहूँ खरीद हेतु 05 क्रय एजेन्सियों यथा खाद्य विभाग के 43, पी०सी०एफ० के 36, पी०सी०यू० के 28, यू०पी०एस०एस० के 04 एवं भारतीय खाद्य निगम के 11 कुल 122 क्रय केन्द्र जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वीकृत किये गये है। गेहूं विक्रय हेतु ऑनलाइन कृषक पंजीकरण 01 जनवरी 2025 से प्रारम्भ हैं, अब तक कुल 3443 कृषकों द्वारा गेहूं विक्रय के लिए खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in  पर ऑनलाइन पंजीकरण कराया गया है। कृषक बंधु किसी भी जनसुविधा केन्द्र, साइबर कैफे या स्वयं से खाद्य विभाग के पोर्टल से पंजीयन करा सकते हैं#

No comments