Breaking News

#हरदोई:- 4 मार्च को होगा रोजगार मेले का आयोजनः-रामवीर सिंह#


#हरदोई:- 4 मार्च को होगा रोजगार मेले का आयोजनः-रामवीर सिंह#

#हरदोई: जिला सेवायोजन अधिकारी रामवीर सिंह ने बताया है कि शासन की मंशानुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने हतु जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 4 मार्च 2025 को प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन ज्ञानदीप प्राइवेट आई०टी०आई० नेवादा टड़ियावाँ, में किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न क्षेत्र की कम्पनियों प्रतिभाग कर रही है। जो सभी नवीन रिक्तियों के लिए हैं। चयन के उपरान्त कम्पनी की शर्तों के अनुसार प्रशिक्षण में सफल होने के उपरान्त ही अन्तिम चयन किया जायेगा। जो हाईस्कूल इण्टरमीडिएट/ स्नातक/ परास्नातक/ आई०टी०आई०/डिप्लोमा/ कौशल विकास प्रशिक्षित योग्यताधारी, आयु 18 से 40 वर्ष के पुरूष व महिला अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन के पोर्टल पर पंजीकरण करने के उपरान्त ही कम्पनियों में आवेदन करें। सेवायोजन पंजीयन कार्ड एवं शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी समस्त स्व प्रमाणित एक सेट बायोडाटा तथा पासपोर्ट साइज फोटो सहित प्रातः 10 बजे ज्ञानदीप आई०टी०आई० नेवादा टड़ियावाँ, में उपस्थित हों। आवश्यक जानकारियों एवं शर्ते कम्पनी के अधिकारियों द्वारा तत्समय ही प्रदान की जायेंगी#

No comments