Breaking News

#हरदोई:- पी एम श्री केन्द्रिय विद्यालय हरदोई में 21 वीं सदी के कौशलों पर वर्कशॉप तथा बाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन#


#हरदोई:- पी एम श्री केन्द्रिय विद्यालय हरदोई में 21 वीं सदी के कौशलों पर वर्कशॉप तथा बाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन#

#दिनांक 7.2.2025 को केंद्रीय विद्यालय हरदोई में 21वीं सदी के महत्वपूर्ण कौशलों से विद्यार्थियों को परिचित कराने हेतु एक समीचीन कार्यशाला का आयोजन किया गया। डायट हरदोई से आमन्त्रित कार्यशाला की मुख्य अतिथि वक्ता श्रीमती शिखा चौहान, प्रवक्ता मनोविज्ञान ने छात्र छात्राओं को 21वीं सदी के प्रमुख कौशलों से अत्यंत व्यवहारिक रूप से परिचित कराया। इक्कीसवीं सदी के प्रमुख कौशल जैसे फ्लिप स्किल, कम्यूनिकेशन , कोलाबोरेशन, डिजिटल एवं मीडिया लिटरेसी, इन्फार्मेशन लिटरेसी इत्यादि आज के समय में सभी के लिए अत्यन्त आवश्यक है। मुख्य वक्ता ने नई शिक्षा नीति 2020 के सन्दर्भ में प्रस्तावित इन सभी कौशलों का विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रायोगिक व व्यवहारिक ज्ञान दिया । कार्यशाला का आयोजन डा अर्चना सिंह के नेतृत्व में पुस्तकालयाध्यक्ष श्री आदेश के अभूतपूर्व सहयोग से डा.अनुपमा तिवारी के प्रभार में कराया गया। अतिथि वक्ता को धन्यवाद ज्ञापन दे कर श्रीमती अनुपमा तिवारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि विद्यालय के बच्चों द्वारा निसंदेह सभी कौशलों को आत्मसात् कर दैनिक जीवन में प्रयुक्त किया जाएगा#

#21 वीं सदी के महत्वपूर्ण कौशल संवाद के विकास हेतु विद्यालय में वर्कशॉप से पूर्व वाद विवाद प्रतियोगिता तथा भाषण संभाषण कार्यक्रम का भी आयोजन डॉक्टर अर्चना सिंह द्वारा किया गया। लोकतांत्रिक शासन प्रणाली कि भारत में प्रासंगिकता इस विषय पर कक्षा नवी से 11वीं तक के बच्चों ने पूरे जोश से प्रतिभागिता दर्ज कराई अंतिम चरण में 8 प्रतिभागियों ने पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए। विजेताओं की घोषणा श्री केसी कुशवाहा टीजीटी अंग्रेजी ने की तथा उन्हें उत्साहित करते हुए बधाई भी दिया। प्रथम विजेता निष्ठा कक्षा 11 तथा द्वितीय विजेता सुयश कक्षा 11 से रहे। प्रशांत व शिवांग ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इन सभी बच्चों को प्रमाण पत्र के साथ प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत भी किया गया#

No comments