#हरदोई:- रवी सीजन की फसलों में एकीकृत फसल प्रबन्धक विषक पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपंन#
#हरदोई:- रवी सीजन की फसलों में एकीकृत फसल प्रबन्धक विषक पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपंन#
#भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के केंद्रीय मृदा लवणता संस्थान के कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत कृषकों के लिए रवी सीजन की फसलों में एकीकृत फसल प्रबन्धक विषक पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण 03 से 07 फरवरी 2025 तक आयोजित किया गया, यह कार्यक्रम केन्द्र के वरि वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा0 पंकज नौटियाल के निर्देशन में डा0 त्रिलोकी सिंह, विषय विशेषज्ञ द्वारा सफलता पूर्वक संपंन कराया गया, इस प्रशिक्षण में ग्राम गांव बराही, टिकरा खुर्द, टिकरा कला, नटपुरवा के 32 कृषकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और प्रशिक्षण के प्रथम दिन किसानों के पूर्व ज्ञान का मूल्यांकन किया गया तथ कार्यक्रम में संयोजक ने प्रशिक्षण के विषय में किसानों को विस्तार से जानकारी दी एवं रवी श्रृतु की फसलों के उत्पादन व तकनीकियों की भी जानकारी दी#
#प्रशिक्षण में मुख्य वक्ता डा0 यश पाल सिंह ने एमरेट््स वैज्ञानिक भकृअनुप क्षेत्रीय अनुसंधान लखनऊ ने रवी फसलों में एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन के बरे में जानकारी दी तथा केन्द्र अध्यक्ष ने कृषि विज्ञान के कार्य एवं अनुसूचित जाति उप योजना के बारे में विधिवत जानकारी दी और इस प्रशिक्षण में प्रथम सत्र प्रमोद कुमार, कृषि विकास अधिकारी संडीला ने कृषि विभाग की जानकारी दी तथा प्रशिक्षण के दूसरे दिन केन्द्र की गृह विज्ञान की विशेषज्ञ डा0 अंजलि शाहू ने रवी फसलों का सुरक्षित भण्डारण एवं मूल्य एर्धन कैसे करे उसके बारे में जानकारी दी, इसी क्रम में केन्द्र के विशेषज्ञ मृद्वा ने मृद्वा स्वास्थ एवं पौधों के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की जानकारी दी तथ मोहित सिंह ने फसलों मंे प्रयोग होने वाले जैविक उर्वरक के बारे में जानकारी दी तथा कार्यक्रम के अंतिम दिन कृषकों के प्रशिक्षण के बाद ज्ञान का मूल्याकंन की प्रक्रिया ली गयी और कार्यक्रम के अंतिम सत्र में वरि पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 एसएस चौधरी द्वारा पशुपालन विभाग के बारे में बताया गया तथा सफल प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया#
No comments