Breaking News

#हरदोई:- 7 फरवरी से होगा खाद्यान्न वितरण#


#हरदोई:- 7 फरवरी से होगा खाद्यान्न वितरण#

#हरदोई: जिला पूर्ती अधिकारी ने बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत माह फरवरी, 2025 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न को अन्त्योदय कार्डधारकों को गेहूँ 17 कि०ग्रा० एवं चावल 18 कि०ग्रा० प्रतिकार्ड का निःशुल्क वितरण किये जाये एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को गेहूँ 2.30 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट एवं चावल 2.70 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट का निःशुल्क वितरण 07 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक वितरण कराये किया जायेगा। खाद्यान्न के वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुबिधा उपलब्ध रहेगी, खाद्यान्न का निर्बाध रूप से वितरण का कार्य प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक सुनिश्चित किया जायेगा। उक्त योजनान्तर्गत वितरण की अन्तिम तिथि 25 फरवरी 2025 होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाईल ओ०टी०पी० वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जायेगा#

No comments