Breaking News

#हरदोई:- माउंट केन्या पर पहली बार भारतीय ध्वज फहराएंगे पर्वतारोही अभिनीत मौर्य#


#हरदोई:- माउंट केन्या पर पहली बार भारतीय ध्वज फहराएंगे पर्वतारोही अभिनीत मौर्य#

#हरदोई: अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने एक नए मिशन की तैयारी शुरू कर दी है। पर्वतारोही ने बताया कि इस मिशन को फरवरी के अंतिम सप्ताह तक पूरा करने का लक्ष्य है। अभिनीत इस मिशन को पूरा करने के बाद  भारत के प्रथम पर्वतारोही बनेंगे जो माउंट केन्या पर भारतीय ध्वज फहरायेंगे। पर्वतारोही इस मिशन के लिए लगातार शारीरिक तैयारी कर रहे हैं जिससे वह अपने इस मिशन को सफलतापूर्वक पूरा कर देश का तिरंगा फहराने में कामयाब हों। माउंट केन्या चोटी पर चढ़ाई करने के लिए अभिनीत ने बताया वो केन्या देश जाएंगे और नैरोबी से लगभग दो सौ किलोमीटर दूर स्थित इस चोटी पर चढ़ाई करेंगे । इस अभियान को पूरा करने में लगभग चार से पांच दिनों का समय लगेगा। यह पर्वत एक विलुप्त ज्वालमुखी है, साथ ही यह भूमध्य रेखा के बिल्कुल पास स्थित है । माउंट केन्या की चढ़ाई पर्वतारोहियों को एक बेहद प्राकृतिक सौंदर्य भरे रास्तों के माध्यम से होकर जाना होता है। पर्वतारोही पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र में सक्रिय हैं#

No comments