#हरदोई:- माधौगंज- एएसपी ने किया माधौगंज थाने का निरीक्षण#
#हरदोई:- माधौगंज- एएसपी ने किया माधौगंज थाने का निरीक्षण#
#हरदोई: माधौगंज- में अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र कुमार ने माधोगंज थाने का औचक निरीक्षण किया, थाना परिसर की साफ-सफाई, रिकॉर्ड व्यवस्था और लंबित मामलों की समीक्षा की, ASP ने पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सतर्कता और अनुशासन बनाए रखने पर जोर दिया, ASP के निरीक्षण के दौरान कंप्यूटर और रजिस्टरों की जांच की गई, निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई, ASP ने पुलिस कर्मियों से जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान करने और अपने कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने की अपील की#
__________________________________
#मैनपुरी: नकली सीमेंट के नाम पर हो रहा ग्राहकों के साथ धोखा, सीमेंट ख़राब निकलने से बिल्डिंग में आ रही दरार, नकली सीमेंट दीवार में लगने से नहीं होता है सेट, ग्राहक ने डीलर से की नकली सीमेंट की शिकायत, नकली सीमेंट लगने से मकान में आ रही है दरार, ग्राहक ने डीएम से की नक़ली सीमेंट बेचने वाले की शिकायत, शहर कोतवाली क्षेत्र के करहल चौराहा के पास का मामला#
#फर्रुखाबाद: आरटीआई एक्टिविस्ट को सीएमओ की धमकी, आरटीआई से सूचना मांगने पर सीएमओ ने धमकाया, फोन कर जेल भिजवाने की दी धमकी, आरटीआई एक्टिविस्ट शिव ओम ने मांगी थी जानकारी, गाड़ियों के डीजल व्यय की मांगी थी जानकारी, पीड़ित ने सीएमओ का कथित ऑडियो किया वायरल, आरटीआई ने सीएमओ अवनींद्र कुमार पर लगाए आरोप, सीएमओ कार्यालय फतेहगढ़ का मामला#
#दिल्ली सचिवालय के एक-एक फ़ाइल की होगी जांच#
#एक भी फ़ाइल, कंप्यूटर, डॉक्यूमेंट को सचिवालय से बाहर न निकालने के आदेश#
#AAP सरकार के भ्रष्टाचार की खुलेगी पोल, हर तरीके से की जाएगी जांच#
#बुरी तरह फंस सकते हैं अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और पूरी आम आदमी पार्टी#
#लखनऊ: भारत में आई फ्रांस देश से 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला का टैक्सी में छूटे मोबाइल फोन को लखनऊ के थाना विकासनगर पुलिस टीम द्वारा चंद घंटों में ढूढ़कर महिला को किया गया सुपुर्द। फ्रांस देश की महिला ने @Uppolice की जमकर तारीफ#
#हरदोई: नेशनल हाइवे 731 पर यमराज बनकर रॉंग साइड पर वाहन दौड़ रहे हैं, इस कारण हर दिन हो रहे हादसों में लोग अपनी जान गवाँ रहे हैं पर सरकारी सिस्टम की नींद नहीं टूट रही है। कोतवाली शहर इलाके के लालपालपुर से लेकर सुरसा, बघौली, कछौना व संडीला थानाक्षेत्र में इस नेशनल हाइवे पर जगह जगह रॉंग साइड आते वाहन दिख जायेंगे पर इन पर कोई अंकुश लगाने वाला नहीं है#
#दिल्ली: विधानसभा को भंग किया गया, उपराज्यपाल ने अधिसूचना जारी की, आतिशी के इस्तीफा देने के बाद यह आदेश जारी हुआ, शपथ ग्रहण तक आतिशी कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर बनी रहेंगी#
#कुशीनगर: मदनी मस्जिद पर चलने जा रहा योगी का बुलडोजर, मदनी मस्जिद को लेकर 18 दिसम्बर को शुरू हुई थी जांच, तीन बार नोटिस जारी करने के बाद मुस्लिम पक्षकारों न नही दिया संतुष्ट जवाब, 08 फरवरी तक हाई कोर्ट से स्टे लेकर मुस्लिम पक्षकारों ने योगी के बुल्डोजर पर लगाई थी ब्रेक, स्टे के खत्म होने के बाद 9 फरवरी को भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासन ने शुरू की बुलडोजर की कार्रवाई, हाटा नगर के मदनी मस्जिद का मामला#
#दिल्ली: सूत्रों के हवाले से खबर#
#पीएम के विदेश दौरे से लौटने के बाद दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह, दिल्ली में सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किए जाएंगे NDA के नेता, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी दिया जाएगा, बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं को भी आमंत्रण, रामलीला मैदान में हो सकता है शपथ ग्रहण#
#कन्नौज: फिरोजाबाद से वैष्णो देवी मंदिर से मुकुट और आभूषण चोरी का मामला आया सामने, थाना टूंडला क्षेत्र के वैष्णो देवी मंदिर से मुकुट और आभूषण चोरी का मामला सामने आया। चोरी करने वाले आरोपियों को कन्नौज पुलिस ने गिरफ्तार किया। चोरी गए सामान को पुलिस ने बरामद किया, और फिरोजाबाद पुलिस अब उनसे पूछताछ कर रही है#
#फतेहपुर: के सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास पर तेज रफ्तार कार ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जारी है, और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है#
______________________________
#हरदोई:- माधौगंज- एएसपी ने किया माधौगंज थाने का निरीक्षण#
#हरदोई:- माधौगंज- में अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र कुमार ने माधोगंज थाने का औचक निरीक्षण किया, थाना परिसर की साफ-सफाई, रिकॉर्ड व्यवस्था और लंबित मामलों की समीक्षा की, ASP ने पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सतर्कता और अनुशासन बनाए रखने पर जोर दिया, ASP के निरीक्षण के दौरान कंप्यूटर और रजिस्टरों की जांच की गई, निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई, ASP ने पुलिस कर्मियों से जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान करने और अपने कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने की अपील की#
______________________________
#हरदोई: पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा कैंप कार्यालय पर जनपद के पूर्वी जोन के थानाक्षेत्रों से एक- एक बीट आरक्षियों, कुल 12 बीट आरक्षियों के कार्य की समीक्षा की गयी। उल्लेखनीय है कि एसपी द्वारा बीट के अनुसार तैनात किए गए पुलिस कर्मियों की जिम्मेदारी और जवाब देही तय किए जाने के बाद हरदोई जनपद में अपराधों में कमी आई है#
No comments