Breaking News

#हरदोई:- बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत#


#हरदोई:- बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत#

#हरदोई: बार एसोसिएशन के कर्मठ ऊर्जावान सम्मानित अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद के संरक्षक रामेंद्र सिंह तोमर का राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सेवगुप्त जय शिव के आवास स्थित मोहल्ला आलू थोक दक्षिणी पर आगमन हुआ प्रथम आगमन पर संयुक्त अधिवक्ता परिषद के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी ने रामेंद्र सिंह तोमर का माला पहनकर मुंह मीठा करा कर भव्य स्वागत किया तथा अध्यक्ष रामेंद्रसिंह ने अधिवक्ता चिंतन से लेकर अधिवक्ता हितों के लिए संकल्प किया# 

#इस अवसर पर प्रमुख रूप से संयुक्त अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिव सेवक गुप्त जय शिव, जिला प्रभारी वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्रनाथ गुप्ता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष एल्डर कमेटी अधिवक्ता संघ अखिलेश्वर नाथ गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता सोमेश्वर गुप्ता ,राष्ट्रीय महामंत्री अधिवक्ता संजीव अवस्थी ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अधिवक्ता पी पी मिश्रा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री महामंत्री अधिवक्ता शशि भूषण शुक्ला शोले, राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता राम बहोरन मिश्रा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ,संयुक्त मानवाधिकार के राष्ट्रीय प्रभारी डॉक्टर खुनखुन अवस्थी,,राष्ट्रीय प्रवक्ता नितेश शुक्ला ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुंद मिश्रा, प्रदेश संयुक्त सचिव अधिवक्ता महेश प्रकाश गुप्ता, जिला संगठन मंत्री शुभम गुप्ता, जिला संगठन मंत्री रजनीकांत प्रजापति प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता संदीप कुमार गुप्ता विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता एवं समाजसेवी पूर्ण कुमार गुप्ता बबलू सभासद रानू त्रिवेदीसहित दर्जनों पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने सम्मान समारोह में भाग लेकर अधिवक्ता हित को उत्प्रेरित किया#

 #मुरादाबाद: पर्यटक विभाग के होटल पर छापा

.

उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटक विभाग के होटल राही पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने छापा मारा। होटल में कई अनियमितताएं पाई गईं, जैसे रजिस्टर में आने वाले लोगों की एंट्री न होना और कमरे के किराए को स्टाफ द्वारा आपस में बांटना। इन अनियमितताओं के कारण सरकारी राजस्व को काफी समय से नुकसान हो रहा था। होटल में दो लड़कियां मिलीं, लेकिन उनसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। होटल मैनेजर शाहिद सिद्दीकी समेत 5 लोगों पर केस दर्ज किया गया। मुकदमा मझोला थाने में दर्ज हुआ है।


 #हरदोई:


बिलग्राम थाना क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे पर दुर्गागंज के निकट बोलेरो ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर इसमें मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौके पर की मौत।

_____


 हरदोई में फुटपाथ पर दुकान को लेकर झगड़ा

.

#हरदोई: दो दुकानदारों में जमकर मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल लोग वीडियो बनाते रहे, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, शहर कोतवाली के नुमाइश चौराहे का मामला।

_____


 *03 दिन बन्द रहेगी बालामऊ जँ. मुख्य रेलवे क्रासिंग 258बी*

.

#कछौना/हरदोई: कल 10 फरवरी को सुबह 7 बजे से 12 फरवरी की शाम 6 बजे तक बालामऊ जं. की मुख्य रेलवे क्रासिंग संख्या 258-B बालामऊ मुख्य रेलवे फाटक पर रेल पथ मरम्मत का कार्य होने के कारण सड़क यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इस रेलवे क्रासिंग से गुजरने वाले वाहन के लिए रेलवे क्रासिंग संख्या 257-C सुठेना फाटक सड़क यातायात के लिए खुला रहेगा।

_______________________________

#बीजापुर में बड़ा नक्सल एनकाउंटर: 12 से ज्यादा नक्सली मारे गए, महाराष्ट्र सीमा के पास हुई मुठभेड़#

_______________________________

#उन्नाव: पुलिस के हाथ लगा अवैध असलहा बनाने वाला गिरोह

#सदर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने कई बने और अधबने असलहा सहित उनके तस्करों को किया गिरफ्तार#

_____________________________

#पिहानी में मधुमक्खियां के हमले से बुजुर्ग की मौत, एक गंभीर घायल#

#हरदोई: पिहानी- कोतवाली क्षेत्र के पिहानी जहानीखेड़ा हरैया पुल बूढ़ा गांव रोड पर खेली  निवासी एक बुजुर्ग पर रविवार को मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी पर पहुंचने पर डॉक्टरो ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। मधुमक्खियां के हमले से वहीं पर लोहार गिरी का काम करने वाले एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हो गया#

#बंधु लाल पुत्र मुलई निवासी खटेली किसी काम से गांव से पिहानी आ रहे थे। हरैया नहर  पुल के निकट अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उनपर हमला कर दिया। इसके बाद वह अपना बचाव करने के लिए तड़पते हुए इधर-उधर भागने लगे। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक वह मधुमक्खियों के हमले से अचेत होकर गिर पड़े। मधुमक्खियां के हमले से कुल्लही  निवासी रमाशंकर को गंभीर रूप से चेहरे पर काटकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे पिहानी कोतवाल विद्यासागर पाल , उप निरीक्षक मुकुट सिंह कांस्टेबल प्रफुल्ल,विनोद यादव ,राजेंद्र यादव ,जगतपाल आदि सिपाहियों ने  घायल को अस्पताल पहुंचाया#

No comments