Breaking News

#हरदोई:- विशेष संवाददाता - नवनीत कुमार 'राम जी#


#हरदोई:- विशेष संवाददाता - नवनीत कुमार 'राम जी#

#हरदोई: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत#

#दोनों मृतक युवक बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे,मातम में बदली बारात की खुशियां#

#हरदोई: पिहानी- मार्ग पर करीमनगर हरियाली बाजार के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार   कोतवाली पिहानी व  विकासखंड हरियावा  के गांव कल्याणी निवासी दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया#

#पिहानी: कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्याणी  में रहने वाले  श्याम कुमार उम्र  22 वर्ष पुत्र जयपाल लोहार व  सर्वेंद्र सक्सेना उम्र 30 वर्ष पुत्र रामनरेश दोनों मोटरसाइकिल से ग्राम कल्याणी से जा रही  बारात बिरमाखेड़ा हरियावा में सम्मिलित होने जा रहे थे। वह जैसे ही हरियाली बाजार करीमनगर एक धर्म कांटा पहुंचे। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी। दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। कोतवाल ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की तलाश में छापा मारा जा रहा है#

____________________________

#दिल्ली: CM रेखा गुप्ता ने महिला सम्मान योजना को लेकर आज बुलाई अहम बैठक#

#ओडिशा के टिटिलागढ़ में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे#

#नासिक के चांदवड में भीषण हादसा, 5 गाड़ियां आपस में टकराईं, एक की मौत, 21 यात्री घायल#

#फ्रेंच फिल्म फेस्टिवल का दूसरा संस्करण कोलकाता में आज से होगा शुरू#

#डोनाल्ड ट्रम्प ने ज़ेलेंस्की और पुतिन से मिलकर काम करने की अपील की#

#ब्राजील: यूनिवर्सिटी के छात्रों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 12 स्टूडेंट्स की मौत, 19 घायल#

#इजरायल के पीएम नेतन्याहू बोले- हमास ने बंधक का शव नहीं दिया, अब हम उसे सजा देंगे#

#23 फरवरी को सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा#

#डोनाल्ड ट्रम्प ने एक महीने में 37 हजार 660 लोगों को डिपोर्ट किया#

#चंडीगढ़ में आज प्रदर्शनकारी किसानों और केंद्र के बीच अगले दौर की वार्ता होगी#

No comments