#हरदोई:- बाइक सवार दंपती को ट्रक ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पिता पुत्र घायल#
#हरदोई:- बाइक सवार दंपती को ट्रक ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पिता पुत्र घायल#
#हरदोई: बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में बघौली सड़क मार्ग पर अटरा गांव के समीप आज शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये#
#बताया गया है कि दंपति प्रताप नगर चौराहा से बघौली की ओर किसी शादी समारोह में शामिल होने बाइक से जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए हरदोई जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतका की पहचान मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के छिंदवाड़ा निवासी कमला देवी 28 के रूप में हुई, वहीं पति माया प्रकाश मौर्य 34 सहित बाइक पर बैठा पुत्र छोटू 5 वर्ष गंभीर रूप से घायल हैं#
#उनका इलाज जारी है, वहीं पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों के बताएं अनुसार ट्रक दो हिस्सों में बसे अटरा गांव के बीच सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार में था जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक भयानक हादसा हो गया। वहीं देखते ही देखते चालक ट्रक सहित फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है#
No comments