#हरदोई:- लाभार्थी बकरी पाकर प्रसन्न हुए#
#हरदोई:- लाभार्थी बकरी पाकर प्रसन्न हुए#
#हरदोई: मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि 05 जून 2024 को ग्राम फुकहा विकास खण्ड टड़ियावां मे आग लग जाने के कारण फुकहा निवासी आशाराम पुत्र मलिखान, पंकज पुत्र हरिपाल एवं खुशीराम पुत्र बाबूराम की 5-5 बकरी जल जाने के कारण मृत्यु हो गयी थी, इसकी हानि को जिलाधिकारी के आदेशानुसार बकरी पालकों को बकरी पालन योजना के अन्तर्गत चयन किया गया, और विगत 19 फरवरी 2025 को आशाराम, खुशीराम व पंकज को पांच-पांच बकरी एक बकरा प्राप्त करा दिया गया है। लाभार्थी बकरी पाकर प्रसन्न हो गये, तथा इसके लिए जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया और कहा कि जिलाधिकारी ने हमारे गरीबी मे पड़ी विपदा मे साथ दिया है#
No comments