#हरदोई:- महाशिवरात्रि महोत्सव को भव्य बनाने के लिय वार्डवार टोली प्रमुख नियुक्त#
#हरदोई:- महाशिवरात्रि महोत्सव को भव्य बनाने के लिय वार्डवार टोली प्रमुख नियुक्त#
#हरदोई: शिव सत्संग मंडल द्वारा 26 फरवरी, बुधवार को महाशिवरात्रि महोत्सव ,शिव सत्संग मण्डल आश्रम,हुसेनापुर धौकल(मियांपुर) में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।महाशिवरात्रि महोत्सव के संचालक अम्बरीष कुमार सक्सेना के अनुसार महाशिवरात्रि महोत्सव को भव्य बनाने के लिए शाहाबाद मुख्यालय पर वार्डवार टोली प्रमुख नियुक्त किये गए हैं। दिलावरपुर वार्ड में अपूर्व शर्मा "दीपू" , खेड़ा बीबीजई में धीरेन्द्र सिंह , सय्यदवाड़ा में सुरेश चंद्र वर्मा , महुआटोला में तुषार सिंह , अल्हापुर दक्षिणी में रामवीर कनौजिया ,सुलेमानी में राम लखन ,चौक में रविलाल,वज़िदखेल में नवनीत गुप्ता , गिंगियानी में शिव करन लाल , अल्हापुर इब्नेजई में हरिओम ,गिलजई में ब्रजकिशोर , गढ़ी में अनिल कुमार शर्मा , नेकोजई में सत्यम सक्सेना , बाजार शम्भा में प्रमोद,महमंद में रमाकांत राजपूत,खेड़ा बलायकोट में आकाश, अल्हापुरसैदी खेल में रमाकांत मौर्य , कटरा में कुलदीप श्रीवास्तव , मौलागंज में आलोक मिश्र ,खत्ता जमाल खां में अनुराग श्रीवास्तव ,सरदारगंज में गोविंद , बरुआ बाजार में विंदेश्वरी गुप्ता , दिलेरगंज में श्यामजी,खलील में योगेन्द्र यादव ,एवं बुद्ध बाजार में विजय कुमार को टोली प्रमुख मनोनीत किया गया। ये सभी वार्डों के टोली प्रमुख घर घर जाकर धर्मानुरागियों से शिव सत्संग मंडल के महाशिवरात्रि महोत्सव में शामिल होने का आग्रह करे#
______________________________
#हरदोई:- राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का आयोजन#
#हरदोई: राजकीय महाविद्यालय पिहानी हरदोई में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा गोद लिए गांव संतरहा में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से हमारे छात्रों को समाज सेवा के प्रति प्रेरित किया जाता है और उन्हें समाज के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है।
इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर डॉ कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व के समुचित विकास के साथ- साथ विद्यार्थियों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का एक बेहतरीन मंच हैं।
उद्घाटन के पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ लक्ष्मी नारायण ने स्वयंसेवकों की टोली का गठन किया। तथा उन्हें अगले सात दिन तक गांव में किए जाने वाले रचनात्मक कार्यों को बताया। एन एस एस के लक्ष्य गीत का गायन किया गया। साथ ही साथ छात्र और छात्राओं को एन एस एस के आदर्श वाक्य से परिचित कराया गया तथा एन एस एस के लक्ष्यों एवं उद्देश्यों के विषय में भी बताया गया। स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी के डॉ दयाल शरण के निर्देशन में गांव का भ्रमण किया।
प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में एन एस एस के स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओं द्वारा सामुदायिक भवन की साफ- सफाई का कार्य किया गया इसके साथ ही साथ एन एस एस क्लैप भी बताई गई । इसके उपरान्त मध्यान्ह भोजन का वितरण किया गया । तदुपरांत द्वितीय सत्र में डॉ० मुख्य वक्त डॉ दयाल शरण ने पर्यावरण जागरूकता विषय पर अपना महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने पर्यावरण का अर्थ, पर्यावरण को हानि पहुंचाने वाले कारकों, पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए उपायों पर चर्चा की#
#इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ सुरेंद कुमार, श्री मती कीर्ति आनंद, डॉ माला पाठक कार्यालय प्रभारी मनोज मिश्र, रजनीश बाजपेई, रामजी एवं कर्मचारी, व छात्र और छात्राएं उपस्थित रहे#
No comments