Breaking News

#हरदोई:- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हरदोई की बावन इकाई का निर्वाचन हुआ संपन्न#


#हरदोई:- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हरदोई की बावन इकाई का निर्वाचन हुआ संपन्न#

#अरुण बाजपेई अध्यक्ष और सौरभ सिंह बने महामंत्री#

#हरदोई: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बावन इकाई का निर्वाचन सम्पन्न हुआ#

#कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं लोक माता अहिल्या बाई होलकर के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ सम्पन्न हुआ#

#पूर्व जिलाध्यक्ष संजय शुक्ला ने संगठन के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी को एकजुट होने का आह्वान किया#

#मुकेश मिश्र एवं देवेंद्र गुप्ता द्वारा संगठन के उद्देश्य एवं शिक्षकों की वर्तमान समस्याएं और उसके समाधान की चर्चा की गई#

#चुनाव अधिकारी विद्यानिधि मिश्र एवं चुनाव पर्यवेक्षक अमित शुक्ला द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई गई#

#निर्वाचन के उपरांत अरुण बाजपेई को अध्यक्ष, सौरभ सिंह महामंत्री, आशुतोष द्विवेदी कोषाध्यक्ष, श्यामजी गुप्ता संगठन मंत्री, राजीव वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए#

#उपाध्यक्ष पद पर अनीता मिश्र, सत्येंद्र श्रीवास्तव, नीरज जायसवाल, उमेश चंद्र, निधि जायसवाल निर्वाचित हुए#

#जिला संयोजक शचींद्र मिश्रा ने सभी को बधाई देते हुए पूर्ण निष्ठा के साथ संगठन में जुड़ने की अपील की तथा शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया#

#कार्यक्रम का संचालन प्रदीप त्रिवेदी ने किया#

#कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भानु प्रताप सिंह, संदीप वर्मा, अभिषेक गुप्ता ,अवनीश तिवारी, रामकिंकर बाजपेई,अनिल दीक्षित, आशीष अग्निहोत्री, हरिओम त्रिवेदी, मनीष चौहान, विनीत श्रीवास्तव, अशोक सिंह,प्रदीप गुप्ता, सुयश मिश्रा, हर्ष शुक्ला, अंशुल मिश्रा, दीपक शुक्ला, लोकेश शुक्ला, अरविंद सिंह, सरल शुक्ला, बृजेंद्र कुमार, आलोक वर्मा, सुनील यादव, दिव्यांशी मिश्र, सुधा हलवाई, राजीव कुमार सिंह, कमल कुमार, तरुण गोस्वामी, सोमेंद्र वर्मा, विनीत वर्मा, स्मृति शुक्ला, अर्चना पांडे, अंजली मिश्रा, अतुल कुमार, सरस्वती गुप्ता, प्रणिता सिरोही#

#महेंद्र सिंह, अक्षय सिंह, मयंक सिंह, पीयूष त्रिवेदी सहित विकास खंड बावन के अनेकों शिक्षक शिक्षकाएं उपस्थिति रहे#

#नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण बाजपेई ने सभी का आभार व्यक्त किया#

No comments