#फतेहपुर:- ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित हुआ परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम, संगठन विस्तार को लेकर हुआ विचार विमर्श, गाइड लाइन जारी#
#फतेहपुर:- ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित हुआ परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम, संगठन विस्तार को लेकर हुआ विचार विमर्श, गाइड लाइन जारी#
#फतेहपुर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला इकाई फतेहपुर के रुद्र सदन, सथरियांव रोड खंभापुर स्थित जिला कार्यालय में संगठन के परिचय पत्र का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में संगठन विस्तार पर गहन विचार विमर्श किया गया साथ ही संगठन में जुड़ने वाले नवीन सदस्यता की गाइड लाइन जारी करते हुए वर्ष 2025 की सदस्यता की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है#
#कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमरजीत सिंह द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर किया गया#
#कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कुमुद तिवारी तथा संचालन महामंत्री जितेंद्र त्रिवेदी ने किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष ने संगठन को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए सभी पदाधिकारी व सदस्यों को संगठन के प्रति जिम्मेदारी निर्वाह करने की बात कही उन्होंने कहा कि संगठन हित में कार्य करने वाले सभी पदाधिकारी की रिपोर्ट प्रदेश स्तर को भेजी जाती है। वरिष्ठ महामंत्री सुजान सिंह गौतम ने कहा कि संगठन की मासिक बैठक में अगर कोई पदाधिकारी व सदस्य लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित होता है उसे कारण बताना होगा, ऐसा न कर पाने पर वह अपने आप को संगठन से अलग ही समझे। साथ ही उन्होंने कहा कि संगठन की सदस्यता अभियान आगामी 28 फरवरी तक निरंतर जारी रहेगी। जिनका परिचय पत्र संगठन की सदस्यता अभियान तिथि समाप्त होने के बाद वितरित किया जाएगा#
#वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि 28 फरवरी को संगठन की सदस्यता अभियान समाप्त होने के बाद पूरे जनपद के सदस्यों की सूची प्रदेश कार्यकारिणी को सौंप दी जाएगी#
#कार्यक्रम में संप्रेक्षक त्रिवेणी प्रसाद मिश्र, संरक्षक भूपेंद्र सिंह चौहान, विमल सिंह चौहान, प्रवेश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष महेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष जयपाल सिंह, अनुराग पटेल, सुधा सिंह, कार्यालय प्रभारी रोहित अग्रहरि, संदीप श्रीवास्तव, डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह, कृष्णकांत शुक्ला, गौरव अवस्थी, सत्यम सिंह आदि लोग रहे मौजूद#
No comments