Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- मौत को दावत दे रहे ई रिक्शा चालक, प्रशासन मौन#



#हरदोई:- शाहाबाद-  मौत को दावत दे रहे ई रिक्शा चालक, प्रशासन मौन#

#हरदोई: शाहाबाद-  नगर में सैकड़ों की संख्या में नियमों की धज्जियां उड़ाते व फर्राटे भरते प्रशासन का मुंह चिढ़ाते धड़ल्ले से भीड़ को चीरते हुए मनमाने तरीके दाएं बाएं रिक्शा को लहराते, इधर उधर बिना देखे भारे मोड़ते रिक्शे से कोई भी चुटहिल हो इन रिक्शा चालकों को किसी की परवाह ही नहीं है#

#नगर में अक्सर ही इन ई रिक्शा चालकों की मनमानी का शिकार होते पैदल चलने वाले लोग व दुपहिया वाहन चालक।  लोगों का कहना है कि ये रिक्शा चालक बिना देखे भाले मन मर्जी से चाहें जिधर मोड़ देते है और लोग चुटहिल होते रहते है। और अधिकांश देखा जाता है कि गाली गलौज और हाथापाई तक होने की नौबत बन आती है और और ये रिक्शा चालक स्थानीयता का रौब जमाते लोगों पर हावी रहते है और लोग इनसे भिड़ने के बजाए किनारा करते ही नजर आते है#

#नगर में अधिकांश ई रिक्शा बिना रजिस्ट्रेशन, बिना ड्राइवरी लाइसेंस क्षमता से अधिक सवारियां लेकर नगर की सड़कों पर दौड़ते हुए पुलिस प्रशासन को बौना साबित करते  नजर आ रहे है और प्रशासन टुक टुक दी दम, दम न कसी दम की कहावत चरितार्थ करते नजर आ रहे है#

#इन ई रिक्शा चालकों की मनमानी के चलते नगर के हरदोई शाहजहांपुर बस स्टैंड, पिहानी बस स्टैंड शाहाबाद, अल्हापुर चौराहा, बेझा चौराहा, घासमंडी तिराहा, जामा मस्जिद के सामने चौक आदि स्थानों पर आड़े तिरछे खड़े होकर जाम की स्थिति पैदा कर पुलिस प्रशासन का सिरदर्द बने हुए है#

#इसके साथ ही बताया जाता है की ई रिक्शा चालक ई रिक्शा की बैट्री चार्ज करने के लिए नगर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलो नर्मदा आदि धार्मिक स्थल पर कटिया डाल कर विद्युत विभाग को चुना लगाते भी नजर आ रहे  है#

No comments