Breaking News

#हरदोई:- सांडी- थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव में राम मंदिर से मूर्तियों की चोरी होने की घटना के लोगों ने विरोध प्रदर्शित करते हुए जाम लगा दिया। लोगों में आक्रोश है#


#हरदोई:- सांडी- थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव में राम मंदिर से मूर्तियों की चोरी होने की घटना के लोगों ने विरोध प्रदर्शित करते हुए जाम लगा दिया। लोगों में आक्रोश है#


#हरदोई:- सांडी- थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव में राम मंदिर से मूर्तियों की चोरी होने की घटना के लोगों ने विरोध प्रदर्शित करते हुए जाम लगा दिया। लोगों में आक्रोश है#


#हरदोई:- सांडी- थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव में राम मंदिर से मूर्तियों की चोरी होने की घटना के लोगों ने विरोध प्रदर्शित करते हुए जाम लगा दिया। लोगों में आक्रोश है#

#लखनऊ: यूपी विधानसभा के बजट सत्र के लिए अधिसूचना जारी, यूपी विधानसभा सचिवालय ने जारी की आधिकारिक अधिसूचना। 2025 के पहले सत्र का 18 फरवरी से होगा आगाज, 18 फरवरी को सुबह 11 से होगा बजट सत्र। 19 फरवरी को यूपी सरकार पेश कर सकती है अपना बजट, 2017 से लेकर अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करने की तैयारी#

#हरदोई: बोलेरो कार ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत, एक को ट्रामा सेंटर किया गया रेफर, घटना के बाद चालक कार लेकर मौके से फरार, बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुरवा गांव की घटना#

__________________________________

#माधवेंद्र सिंह 'रानू' ने किया राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में प्रतिभाग#

#हरदोई: जिले के सवाजपुर विधानसभा क्षेत्र तेज तर्रार युवा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन M.i.t.University पुणे महाराष्ट्र में प्रतिभाग किया इसमें देश के सभी राज्यों से सभी राजनीतिक दलों के लगभग 200 चुने हुए विधायक सम्मिलित हुए कार्यक्रम के आयोजक  राहुल करार एवं Mit यूनिवर्सिटी के संस्थापक  विश्वनाथ करार से भेंट के साथ साथ देश आठ राज्यों के विधानसभाध्यक्ष महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फणनवीस जी एवं विभिन्न विभागों के केन्द्रीय मंत्रीगणों एवं पूर्व मंत्रीगणों राजनेताओं से भेंट का अवसर प्राप्त हुआ#

#हरदोई: शादी का झांसा देकर युवक ने युवती का शारीरिक शोषण किया, शोषण करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार हुआ, गिरधरपुर बेनीगंज निवासी अंकित अरेस्ट#

#जम्मू: कश्मीर में स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आधार शिविर कटरा में शराब और मांसाहार की बिक्री, संग्रहण और उपभोग पर लगे रोक को 2 महीने के लिए बढ़ाया गया है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि कटरा से त्रिकुटा पर्वत स्थित मंदिर तक जाने वाले 12 किलोमीटर लंबे मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में यह प्रतिबंध लागू रहेगा. आदेश जारी होने की तिथि से दो महीने तक यह प्रतिबंध प्रभावी रहेगा#

#स्वास्थ्य विभाग द्वारा सील हॉस्पिटल धड़ल्ले से किया जा रहा संचालित#

#हरदोई: बेनीगंज में विद्युत पावर हाउस के समीप अवैध रूप से दाई द्वारा वर्षों से संचालित हॉस्पिटल की शिकायत पर पहुंचे नोडल अधिकारी मनोज कुमार द्वारा जांच कर उसे सील कर दिया गया था, किंतु दाई के हौसले बुलंद होने के चलते हॉस्पिटल का संचालन प्रारंभ कर दिया गया। बताते चलें कि लगभग एक माह पूर्व बेनीगंज के प्रताप नगर सड़क मार्ग पर विद्युत पावर हाउस के समीप एक दाई द्वारा बगैर किसी नाम के बिल्डिंग में अस्पताल को जच्चा बच्चा केंद्र के रूप में संचालित किया जा रहा था। मौके पर पहुंचे मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि उक्त अस्पताल किसी नाम से नहीं संचालित किया जा रहा है जिसकी शिकायत पर मेरे द्वारा हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया उक्त हॉस्पिटल पंजीकृत नहीं है। बावजूद इसके स्वास्थ्य महकमे की आंखों में धूल झोंक कर सील तोड़ कर उसे संचालित कर दिया गया है। वैसे यहां बिना डिग्री के महिलाओं का एक दाई इलाज कर रहीं है#

#15- माह से अपने ही बच्चे को चोरी करने के जुर्म मे जेल थी माँ#

#मथुरा: से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जिसमें एक मां पर अपनी ही बेटी का अपहरण को लेकर आरोप लगाया था. मां के साथ 4 और लोग भी शामिल थे. आरोप में मां और उसके साथियों को 15 महिने के लिए जेल भेज दिया गया था. अब 15 महिने के बाद उनको इंसाफ मिल गया है.  एक डीएनए रिपोर्ट के बाद मां को मिलने की इजाजत दे दी गई. दरअसल 7 जनवरी 2023 को रेलवे स्टेशन क्षेत्र से बच्ची की चोरी हो गई थी. बच्ची की चोरी को लेकर मां के नाम ही एफआईआर दर्ज करवा दी. जिसके बाद को जेल भेज दिया गया था. बरामदी को लेकर जीआरपी की टीम जुटी #

#लखनऊ: महिला का यौन शोषण व नौकरी के नाम पर ठगी का मामला, यौन शोषण व 5 लाख ऐंठने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, महिला की शिकायत पर पुलिस ने किया था केस दर्ज, शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का लगाया था आरोप, आरोपी आकाश अवस्थी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ठाकुरगंज पुलिस ने टीम के साथ आरोपी को किया अरेस्ट#

==============================#

#1- मणिपुर में मई 2023 से जारी जातीय हिंसा के बीच एन. बीरेन सिंह ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। बीरेन सिंह ने इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी#

#2- जनता के दबाव, कोर्ट की जांच के दबाव के कारण लिया फैसला', बीरेन सिंह के इस्तीफे पर बोले राहुल गांधी#

#3- बीरेन सिंह का इस्तीफा देर से आया, मणिपुर को अब भी PM मोदी का इंतजार; हमलावर हुई कांग्रेस#

#4- अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मैं अपना संकल्प भी दोहराता हूं कि 31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर देंगे ताकि देश के किसी भी नागरिक को इसकी वजह से अपनी जान नहीं गंवानी पड़े#

#5- वायु सेना और सेना प्रमुख ने तेजस में उड़ान भरी, पहली बार दो सेना प्रमुख एक साथ फाइटर जेट में बैठे, जनरल द्विवेदी बोले- सबसे अच्छा पल#

#6- आज सुप्रीम कोर्ट में अहम जनहित याचिका पर सुनवाई, रोहिंग्या बच्चों के स्कूल में दाखिले का मामला#

#7- प्रयागराज में लाखों श्रद्धालु 'रोड अरेस्ट', 10-15 घंटे सिर्फ गाड़ियों में बैठे रहे, 300 किलोमीटर पहले पुलिस की हिदायत- मत जाइए#

#8- कैंसर की देखभाल के लिए महाराष्ट्र सरकार की पहल, छह शहरों में बनाए जाएंगे डे केयर कीमोथेरेपी सेंटर,इस बात की घोषणा रविवार को डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने की#

#9- माझी लड़की बहिन योजना: लाभार्थियों की संख्या घटी, मंत्री अदिति तटकरे ने कहा- अपात्र महिलाओं से वापस नहीं लिए जाएंगे पैसे#

#10- तिरुपति लड्‌डू विवाद- CBI ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जांच में खुलासा- घी की सप्लाई का टेंडर लेने डेयरी मालिक ने फेक डॉक्यूमेंट बनाए#

#11- रोहित के शतकीय तूफान में उड़ी इंग्लैंड टीम, भारत का वनडे सीरीज पर कब्जा, इंग्लैंड को 4 विकेट से दूसरा वनडे हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त, कप्तान रोहित की सेंचुरी; जडेजा को 3 विकेट#

#12- शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान, रिटेल महंगाई से लेकर दिल्ली में नई सरकार जैसे 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल#

===============================

#फर्रुखाबाद: कैंप लगाने गई विद्युत टीम पर हमला, ग्रामीणों ने विद्युत टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, 06 से अधिक ग्रामीणों पर मारपीट करने का आरोप, विद्युत कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का आरोप, घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, विद्युत विभाग की टीम बकाया राजस्व वसूली लगाने गई थी कैंप, ग्रामीणों से हुआ विवाद,मारपीट में 3 लाइनमैन घायल,  8 नामजद ग्रामीणों के खिलाफ थाने में दी तहरीर, फतेहगढ़ क्षेत्र के चौकी सराह के दुर्जनपुर का मामला#

No comments