#हरदोई:- मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय- में हृदय रोगियों हेतु इको परीक्षण (Cardiac Echocardiography) की शुरुआत#
#हरदोई:- मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय- में हृदय रोगियों हेतु इको परीक्षण (Cardiac Echocardiography) की शुरुआत#
#स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय हरदोई के संबद्ध चिकित्सालय में हृदय रोगियों हेतु इकोकार्डियोग्राफी जांच की सुविधा शुरू की गई है। यह एक नॉन-इनवेसिव परीक्षण है, जो अल्ट्रासाउंड तरंगों के उपयोग द्वारा हृदय संबंधित समस्याओं की पहचान में सहायक होगा, जिससे जिले के नागरिकों को आधुनिक और प्रभावी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य हृदय रोगों के शुरुआती लक्षणों का समय पर पता लगाना है, ताकि रोगियों को त्वरित और सही उपचार मिल सके और जटिलताओं से बचाव किया जा सके।इकोकार्डियोग्राफी जांच के माध्यम से हृदय की संरचना, आकार, हृदय के चारों कक्षों की माप, वाल्व, एवं पंपिंग क्षमता का विस्तृत परीक्षण किया जाएगा, जिससे चिकित्सकों को सटीक निदान में मदद मिलेगी#
#इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. जे0वी0 गोगोई ने बताया, "हम इस महत्वपूर्ण सुविधा को शुरू करने के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे। यह कदम हरदोई जिले के लोगों के लिए एक अहम मील का पत्थर है। अब हमारे नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं अपने ही जिले में मिल सकेंगी। हमारा उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र में निरंतर नवाचार लाना और लोगों की भलाई के लिए काम करना है।" यह परीक्षण अस्पताल में तैनात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आदित्य झींगरन एवं डॉ. अमित शर्मा द्वारा किया जाएगा। यह परीक्षण हृदय संबंधी रोगों के प्रारंभिक संकेतों को पहचानने में सहायक होगा एवं हृदयाघात एवं संबंधित रोगियों हेतु यह विशेष उपयोगी जांच होगी। इसके जरिए इलाज के रास्ते को अधिक प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी। अब हरदोई और आस-पास के क्षेत्रों के लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे#
#इस नए टेस्ट की शुरुआत से हरदोई जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर और भी ऊंचा होगा, जिससे मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपचार मिल सकेगा#
No comments