Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- बसन्तकालीन गन्ना बुवाई हेतु किसान गोष्ठी का आयोजन#


#हरदोई:- शाहाबाद- बसन्तकालीन गन्ना बुवाई हेतु किसान गोष्ठी का आयोजन#

#हरदोई: शाहाबाद- चीनी मिल डीसीएम श्रीराम लि शुगर युनिट -लोनी, द्वारा बुधवार को चीनी मिल के क्षेत्रीय कार्यालय हरियाली किसान बाजार, शाहाबाद (हरदोई) में बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु वृहद किसान गोष्ठी का आयोजन#

#किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला गन्ना अधिकारी  नीधि गुप्ता द्वारा कृषकों को बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु गन्ना बीज सुरक्षण के बारे में विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारियां दी गई तथा गन्ना शोध संस्थान शाहजहांपुर से सहायक निदेशक डॉ. पी.के, कपिल द्वारा गन्ने की स्वीकृत किसमें, बसंतकालीन गन्ना उत्पादन तकनीक व समसामयिक क्रियाओं पर चर्चा करते हये गन्ना फसल सुरक्षा प्रबन्ध पर प्रकाश डाला#

#हरदोई: ग्रोवर्स समिति से सचिव निर्मय सिंह ने कृषि लागत कम करते हये गन्ना उपज में वृद्धि कर किसानों की आमदनी दोगुना करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा ज्येप्ठ गन्ना विकास निरीक्षक लोनी पूत्तन लाल द्वारा गन्ना विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई#

#चीनी मिल के अधिशासी निदेशक एवं सीईओ-शुगर  आर०एल०्टामक ने चीनी मिल क्षेत्र में 1500 कु० प्रति#

#हे० से अधिक उपज प्राप्त करने वाले व गने की खेती में यान्त्रिकीकरण का प्रयोग करने वाले किसान श्री दीपक सिंह, रामलखन मिश्रा, नरेश पाल सिंह, रामकान्ति, कुष्ण कुमार, जोगा सिंह व नवी मो० खान को सम्मानित किया व गन्ने की खेती में यान्त्कीकरण के प्रयोग से लागत कम कर अधिक उत्पादन लेने की तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी दी#

#इस अवसर पर चीनी मिल के सी.ओ. ओ. आशुतोष न्रपाठी ने एस०्टी०्पी० (सिंगल बड तकनीक) विधि द्वारा#

#बसंतकालीन में गन्ने की बुवाई करने व बीज की लागत को कम करने के बारे विस्तृत जानकारी दी#

#चीनी मिल लोनी के अपर उपाध्यक्ष एवं इकाई प्रमुख राजा श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि#

#किसान भाई बसंतकालीन गन्ने की ज्यादा से ज्यादा रकबे में बुवाई करें एवं चीनी मिल द्वारा चलायी जा रही विभिन्न#

#योजनाओं/ दिये जा रहे अनुदान के बारे में जानकारी दी#

#इस अवसर पर चीनी मिल लोनी के विभागाध्यक्ष (गन्ना) अनिल सिंह द्वारा कृषकों को बसंतकाल में उन्नतशील#

#प्रजातियों जैसे- Co 15023, Co 0118, Cos 13235, CoLK 14201 तथा निचली भूमि में Co 98o14 की बुवाई करने तथा इन्हीं प्रजातियों का पेड़ी प्रबन्धन करते हये अधिक उपज लेकर लाभ अर्जित करने , गन्ना बीज का चयन रोगरहित प्लाट से ही करने तथा चीनी मिल द्वारा उन्नतशील प्रजातियों बीज किसानों को उपलब्ध कराने के सन्दभर्भ में विस्तृत जानकारी दी#

#मंच का संचालन गौरव रस्तोगी, उप महाप्रबंधक (गन्ना) द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए#

#सभी किसान भाइयों को धन्यवाद व्यक्त किया व गन्ना फसल में लगने वाली बीमारियों की रोकथाम विषेशतः लाल सडन रोग पहचान एवं रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर चीनी मिल के अधिकारीगण बलबीर सिंह,अली आरजु जैदी, आनन्द सिंह, प्रवीर सिंह, सभी जोनल हेड एवं कर्मचारीगण तथा चीनी मिल क्षेत्र के 200-250किसानों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया#

No comments