Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारणी को राज्य मंत्री ने दिलाई शपथ#


#हरदोई:- शाहाबाद- बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारणी को राज्य मंत्री ने दिलाई शपथ#

#हरदोई: शाहाबाद- बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का शपथ समारोह यहां तहसील सभागार में संपन्न हुआ। राज्य मंत्री रजनी तिवारी, भाजपा के जिला अध्यक्ष समेंत तमाम जन मौजूद रहे#

#अधिवक्ता गोविंद राम दीक्षित अधिवक्ता संघ के दोबारा अध्यक्ष चुने जाने के बाद बुधवार को तहसील में काफी चहल-पहल देखी गई। एसडीएम दीक्षा जोशी एसडीएम न्यायिक गरिमा सिंह और विशिष्ट अतिथि स्वामी आत्मानंद गिरि महाराज की मौजूदगी में मुख्य अतिथि के रूप में यहां पहुंची राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने चुनी गई नवीन कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रमाण पत्र दिए जाने के उपरांत उन्होंने कहा शनि देवता सच्चाई के देवता है उसी तरह वकील भी समाज का महत्वपूर्ण वर्ग है जो पसरेशान लोगों को न्याय दिलाने के लिए उनकी मदद करता है। आने वाला व्यक्ति न्याय पाकर हंसते हुए जाता है। हमारा सदा प्रयास रहा कि इलाकाई लोगों से जुड़ी जनहित की आवश्यकताओं को समय रहते पूर्ण कर सरकार की मंशा को पूरा किया जाता रहे। भाजपा के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कहा अधिवक्ता समाज बिना किसी भेदभाव सबको एक साथ लेकर चलता है। वकीलों का प्रबुद्ध वर्ग वह स्तंभ है जिसके बिना काम आगे नहीं बढ़ सकता। अध्यक्ष गोविंद राम दीक्षित ने सभी का आभार प्रकट करते हुए वादा किया कि उन्होंने अपनी पूर्व अध्यक्षता के दौरान अपने साथी अधिवक्ताओं और पीड़ित वादकारियों के लिए काम किया था उनका वो संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर चुनाव संपन्न कराने वाली एल्डर कमेटी समेत तमाम वरिष्ठ अधिवक्ताओं और प्रतिष्ठित जनो को प्रतीक चिन्ह के साथ शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के सदस्य परेश मिश्रा, राजकमल बाजपेई, सबाहत उल्ला, राजपाल सिंह, विजय प्रताप अवस्थी, आदर्श दीपक मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव, अमित मिश्रा, समेत रुपेश मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद मिश्रा आदि ने अपने-अपने विचार प्रकट किए#

_________________________

#हरदोई:- शाहाबाद- चोरी से पेड़ काटने वालों पर ठोका गया जुर्माना#

#हरदोई: शाहाबाद- नहर की पटरी पर खड़े पेड़ काटे जाने का मामला संज्ञान में आने पर फॉरेस्ट विभाग ने सख्त कार्रवाई कर आरोपियों से जुर्माना वसूले जाने का काम किया। वन रेंज अधिकारी आलोक कुमार शर्मा द्वारा की गई कार्रवाई के मुताबिक वन दरोगा निष्काम मिश्रा, वन कर्मी अरुण कुमार, मनोज कुमार गश्त पर थे बेहटा गोकुल के करीब पहुंचने पर देखा नहर पटरी पर खड़े यूकेलिप्टस के वृक्ष काटने के बाद लकड़ी को पिकअप डाले से ले जाई जा रही थी जिसे कर्मियो द्वारा रोक कर दलेलनगर निवासी मोमिन और शोवित को पकड़ लिया गया इसके अलावा पीछे सवार अभियुक्त राधा कृष्ण सलमान और पवन अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए जिन्हें टार्च की रोशनी मे पहचाना गया जिसकी पुष्टि पकड़े गए आरोपियों ने की। अभियुक्तों को काटे गए वृक्षों की लकड़ी समेत रेंज कार्यालय लाकर विधिक कार्रवाई कर उन पर दो लाख 75 हज़ार का जुर्माना वसूला गया#

==============================

#किसे दिल देगी दिल्ली? आज आएंगे एग्जिट पोल के नतीजे#

#1- पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, भगवा वस्त्र, हाथ-गले में रुद्राक्ष की माला, सूर्य को अर्घ्य दिया; मां गंगा को साड़ी चढ़ाई#

#2- PM मोदी के कुंभ स्नान का स्मार्ट प्रोटोकॉल, हवाई जहाज से पहुंचे, स्टीमर से संगम गए; मेले में एंट्री नहीं ली ताकि श्रद्धालु परेशान न हों#

#3- मां गंगा का आशीर्वाद पाकर असीम शांति और संतोष मिला, संगम में डुबकी के बाद बोले PM मोदी#

#4- 11 बार वोटिंग के दिन मोदी तीर्थ पहुंचे, 8 में से 6 मौकों पर BJP सत्ता में आई; आज दिल्ली में वोटिंग, महाकुंभ में मोदी#

#5- भूटान की रक्षा तैयारियों को बढ़ाएगा भारत', भूटानी सैन्य कमांडर के साथ बैठक के बाद बोले राजनाथ#

#6- दिल्ली में 3 बजे तक 46.55% वोटिंग, सीलमपुर में AAP-BJP समर्थक भिड़े, भाजपा बोली- बुर्के में फर्जी वोटिंग हुई#

#7- 104 भारतीयों को लेकर अमृतसर में लैंड हुआ US मिलिट्री प्लेन, अवैध प्रवासियों में यूपी-पंजाब और गुजरात के लोग#

#8- भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF और घुसपैठियों में झड़प, बंगाल के दिनाजपुर में हुए हमले में एक जवान घायल; हथियार लेकर घुसे थे, एक को पकड़ा#

#9- राहुल बोले-बिहार वाली नहीं, तेलंगाना वाली जाति जनगणना करवाएंगे, पटना में इतिहास पर उठाया सवाल, कहा-दलितों के बारे में सिर्फ दो लाइन#

#10- संत तुकाराम के 11वें वंशज शिरीष मोरे की मौत, पंखे से लटकता मिला शव; 20 अप्रैल को शादी होनी थी#

#11- नया रिकार्ड बनाने की ओर बढ़ रहा अयोध्या की मिल्कीपुर उपचुनाव मतदान, तीन बजे तक 57 फीसदी वोटिंग#

#12- तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर, अभिनेत्री पुष्पालता का 87 साल की उम्र में निधन#

#13- सेंसेक्स 312 अंक गिरकर 78,271 पर बंद, निफ्टी भी 42 अंक गिरा, BSE स्मॉल कैप करीब 400 अंक चढ़ा#

#14- मैदानी राज्यों में गर्मी बढ़ी, एमपी-छत्तीसगढ़ में पारा 30° पार, रायपुर में 36° तापमान रिकॉर्ड हुआ; मनाली में 4 इंच बर्फबारी, अटल टनल में यातायात बंद, रिकॉर्ड गर्म रहा जनवरी; वैज्ञानिकों का अनुमान औसत से अधिक रहा तापमान#

No comments