#हरदोई:- पाली- घर से राशन खरीदने निकली किशोरी से छेड़छाड़#
#हरदोई:- पाली- घर से राशन खरीदने निकली किशोरी से छेड़छाड़#
#हरदोई: पाली- एक 17 वर्षीय किशोरी गांव की दुकान से राशन खरीदने के लिए जा रही थी,उसी बीच उसी गांव के एक युवक ने छेड़छाड़ की। बचाव के लिए किशोरी के शोर मचाने पर गांव वाले दौड़ पड़े, उसी बीच आरोपी धमकाते हुए भाग निकला#
#बताया गया है कि शुक्रवार की शाम को पाली थाने के एक गांव की एक 17 वर्षीय किशोरी खाना बनाने के लिए राशन खरीदने के लिए वहीं गांव की एक दुकान पर जा रही थी,वह गलियारे से निकल रही थी,उसी बीच उक्त गांव का ही निवासी विनोद पुत्र नन्हे बाबू ने उसे पीछे से दबोचते हुए वहीं ज़मीन पर गिरा दिया। अपना बचाव करते हुए किशोरी चिल्लाने लगी,उसका शोर सुन कर कई गांव वाले दौड़ पड़े,उसी बीच आरोपी विनोद किशोरी और उसके घर वालों को धमकाते हुए भाग निकला#
#किशोरी के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। पीडिता 3 दिन से न्याय का इंतजार कर रही है, परंतु पुलिस ने अभी तक आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है#
No comments