Breaking News

#सड़कों पर अनधिकृत रूप से खड़ी बसों को हटाया जाये: डीएम#


#सड़कों पर अनधिकृत रूप से खड़ी बसों को हटाया जाये: डीएम#

#डीएम ने नगर मजिस्ट्रेट को शहर का अतिक्रमण हटाने के निर्देश#

#हरदोई: आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नगर मजिस्ट्रेट को नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि नो वेंडिंग जोन से सभी दुकाने हटायी जाएं#

#सड़कों पर अनधिकृत रूप से खड़ी बसों को हटाया जाये। इस सम्बन्ध में एआरएम रोडवेज से भी बात की जाये। कलेक्ट्रेट परिसर में भी अनधिकृत अतिक्रमण हटाया जाये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तान्या सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#

===============================

#सहारनपुर: से कुम्भ स्नान जाने जा रहे श्रद्धालुओं पर टोल कर्मियों ने किया हमला#

#कन्नौज: के बशीरापुर टोल प्लाजा पर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब दबंग टोल कर्मियों ने श्रद्धालुओं की बस पर हमला कर दिया। #सहारनपुर से 100 श्रद्धालु दो बसों में प्रयागराज कुम्भ स्नान के लिए जा रहे थे। टोल कटने के बाद दबंग टोल कर्मियों ने बस का शीशा तोड़कर हमला किया। हमले में कई श्रद्धालु घायल हुए। श्रद्धालुओं ने कोतवाली में टोल कर्मियों के खिलाफ तहरीर दी#

#वाराणसी: में मिली जली हुई लाश, सरसों के खेत में मिला युवक का जला हुआ शव। हत्या कर शव को जलाए जाने की आशंका। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस टीम। यह घटना लोहता थाना क्षेत्र के कोटवां गांव की है#

#दिल्ली: में पंजाब के "आप" विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अरविंद केजरीवाल को पंजाब का "मुख्यमंत्री" बनाने की पेशकश#

===============================

#प्रयागराज: माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर महाकुंभ में फील्ड पर उतरे अधिकारी#

#DIG वैभव कृष्ण ने संगम इलाके में पैदल किया गश्त#

#श्रद्धालुओं के पांटून पुल खोल दिए गए, आज से कुंभ मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित#

#DIG कुंभ वैभव कृष्ण ने श्रद्धालुओं से की अपील,  संगम आने जाने वाले निर्धारित रूट का आवागमन के लिए करें प्रयोग#

#कल्पवासियों के वाहनों के प्रवेश के लिए निर्धारित रूट, माघ पूर्णिमा स्नान के बाद अपने घरों को वापस जाएंगे कल्पवासी#

#सीएम के निर्देश के बाद कुंभ क्षेत्र की व्यवस्था हुई चुस्त दुरुस्त, बड़ी संख्या में श्रद्धालु माघी पूर्णिमा स्नान के लिए पहुंच रहे#

==============================

#अमेरिका: ट्रंप का टैरिफ अटैक और विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली, क्रैश हो गया शेयर मार्केट! सेंसेक्स हजार से उपर निफ्टी 300 अंक से उपर टुटा, निफ्टी मिडकैप 1500 प्वाइंट नीचे बंद हुआ#

#1- मोदी ने फ्रांस में कहा-AI में दुनिया बदलने की ताकत, यह समाज-सुरक्षा के लिए जरूरी, राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ समिट में पहुंचे#

#2- पेरिस में एआई एक्शन समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हम एआई युग के भोर में हैं जो मानवता की दिशा को आकार देगा#

#3- पीएम मोदी ने कहा कि शासन का मतलब सभी के लिए पहुंच सुनिश्चित करना भी है, खास तौर पर ग्लोबल साउथ में। यह वह जगह है जहां क्षमताओं की सबसे ज्यादा कमी है, चाहे वह शक्ति हो, प्रतिभा हो या वित्तीय संसाधनों के लिए डेटा। एआई स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और बहुत कुछ बेहतर करके लाखों लोगों के जीवन को बदलने में मदद कर सकता है#

#4- पीएम मोदी ने का कि हमें ओपन सोर्स सिस्टम विकसित करना चाहिए, जो विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ाए। हमें पक्षपात रहित गुणवत्तापूर्ण डेटा सेंटर बनाने चाहिए, हमें प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण करना चाहिए और लोगों को केंद्रित करने वाले अनुप्रयोग बनाने चाहिए। हमें साइबर सुरक्षा, गलत सूचना और डीपफेक से संबंधित चिंताओं को दूर करना चाहिए#

#5- प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने और मुझे इसकी सह-अध्यक्षता करने के लिए आमंत्रित करने के लिए अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों का आभारी हूं। एआई पहले से ही हमारी अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और यहां तक कि हमारे समाज को नया रूप दे रहा है। एआई इस सदी में मानवता के लिए कोड लिख रहा है#

#6- सुप्रीम कोर्ट बोला-कानून तोड़ने वाले कानून कैसे बना सकते हैं, अपराधी सरकारी नौकरी नहीं कर सकता, तो दोषी नेता चुनाव कैसे लड़ सकता है#

#7- साइबर अपराध रोकने के लिए सरकार का बड़ा कदम, मुखौटा खातों की पहचान के लिए एआई का होगा इस्तेमाल#

#8- अमित शाह ने बताया कि 399 बैंक और वित्तीय मध्यस्थों के साथ छह लाख से अधिक संदिग्ध डेटा पॉइंट साझा किए गए हैं। साथ ही 19 लाख से अधिक मुखौटा खाते या म्यूल खाते पकड़े गए हैं और 2,038 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन को रोका गया है#

#9- केजरीवाल पंजाब के AAP विधायकों से मिले, कहा- दिल्ली में पैसे-गुंडागर्दी से हारे; कांग्रेस का दावा- 30 विधायक हमारे संपर्क में#

#10- केजरीवाल-संजय सिंह पर एक्शन लेगा एंटी-करप्शन ब्यूरो, विधायकों को 15 करोड़ के ऑफर के दावे पर नोटिस भेजा था, अब तक जवाब नहीं मिला#

#11- केजरीवाल के साथ पंजाब विधायकों की दिल्ली में बैठक पर अटकलें तेज, बीजेपी - कांग्रेस ने कहा गिर जाएगी सरकार#

#12- पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की अंत्योदय की सोच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रही है#

#13- सीएम योगी बोले: वीवीआईपी ट्रीटमेंट लेने वाले महाकुंभ को लेकर कर रहे दुष्प्रचार, 45 करोड़ लोग कर चुके स्नान,सीएम योगी ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की आलोचना करने पर बिना नाम लिए विपक्षी पार्टियों पर हमला किया#

#14- ट्रम्प ने विदेशों में भ्रष्टाचार विरोधी कानून खत्म किया, अडाणी पर अमेरिका में इसी के तहत केस दर्ज; मोदी के दौरे से पहले फैसला#

==========================

#वाराणसी: श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची, बाबा विश्वनाथ के दर्शनों को पहुंचे लाखों लोग#

#लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे वाराणसी, गोदौलिया चौराहा पूरी तरह जाम हो चुका है#

#सड़कों पर तिल रखने की जगह नहीं बची है, भीड़ को संभालने में प्रशासन के हाथ पांव फूले#

#आसपास के क्षेत्र को 12 जोन में बांटा गया है, सभी जोन में ACP लेवल अफसरों की ड्यूटी लगी#

#लोग 5-8 किमी की दूरी तय कर मंदिर पहुंच रहे, लगभग 30- 35 लाख श्रद्धालु काशी पहुंचे हैं-सूत्र#

#मंदिर के 3 किमी के दायरे में भक्तों की लाइन लगी, ना सिर्फ मंदिर बल्कि घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़#

__________________________________

#हरदोई:- जिलाधिकारी ने की चौरासी कोसी परिक्रमा की तैयारियों की समीक्षा#

#हरदोई: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आगामी चौरासी कोसी परिक्रमा की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि हरैया, नगवा, गिरधर पुर व साखिन पड़ावों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। पेयजल की उचित व्यवस्था करायी जाये। सफाई व शौचालय आदि की व्यवस्थाएं ससमय सुनिश्चित की जाएं। शयन स्थल पर झाड़ियों की कटाई व भूमि का समतलीकरण कराया जाये। मार्ग की टूटी नालियों को ठीक कराया जाये। मार्ग की टूटी पुलिया आदि की मरम्मत करा ली जाये। परिक्रमा मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये। मार्ग में प्रकाश की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। सचल मेडिकल टीमों की व्यवस्था की जाये, चिकित्सा शिविर भी बनवाया जाये। पड़ावों पर जेनरेटर की व्यवस्था की जाये। मोबाईल शौचालय स्थापित कराये जाएं। पशु चिकित्सकों की तैनाती की जाये। तीर्थ के सरोवरों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जाये। किसी भी श्रद्धालु को नदी को पानी से होकर पार करने से रोका जाये। सड़कों की मरम्मत का कार्य ससमय पूर्ण कर लिया जाये। आवश्यकतानुसार स्पीड ब्रेकर बनवाये जाएं। पड़ाव स्थल पर बिजली के तारों को खुला न छोड़ा जाये। जिले के प्रवेश स्थल पर तोरण द्वार बनवाया जाये। हर पड़ाव पर दो बड़ी होर्डिंग जिस पर तारीख लिखी हो तथा जिम्मेदारों के मोबाइल नम्बर लिखें हों। इस पर कंट्रोल रूम का नम्बर अंकित कराया जाये#

#पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जाये। पड़ाव स्थलों पर चोरी रोकने के लिए पुलिस टीमें लगातार तैनात रहें। पड़ाव में तैनात कर्मचारियों का सत्यापन करा लिया जाये। सभी कर्मचारियों के पहचान पत्र बनवाये जाएं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, सभी सम्बंधित अधिकारी व धर्म गुरु आदि उपस्थित रहे#

--------------------------------------------------

#हरदोई:- नये सर्किल रेट के सम्बन्ध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक#

#हरदोई: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नये सर्किल रेट पर प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के सम्बन्ध में चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आपत्तिकर्ताओं के साथ व्यापक विचार विमर्श किया जाये तथा न्यायोचित ढंग से आपत्तियों का निस्तारण कराया जाये। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पश्चात पुनः एक बैठक बुलाई जाये तथा आपत्तियों का अंतिम निस्तारण कराया जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, एआईजी स्टॉम्प व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#

No comments