Breaking News

#हरदोई:- वाद निस्तारण में कोई लापरवाही नहीं होगी क्षम्य/ जिलाधिकारी#


#हरदोई:- वाद निस्तारण में कोई लापरवाही नहीं होगी क्षम्य/ जिलाधिकारी#

#जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई चकबंदी विभाग की बैठक#

#हरदोई: कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में चकबंदी विभाग की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि चकबंदी की प्रक्रिया में तेजी लायी जाये। चकबंदी पूर्ण कर जल्द से जल्द धारा 52 का प्रकाशन कराया जाये। आपत्तियों के निस्तारण में देरी न की जाये। चकबंदी वादों के निस्तारण में विलम्ब न किया जाये। सदर तहसील में सीओ चकबंदी के स्तर पर लंबित वादों को लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि 5 से अधिक पुराने वादों का जल्द निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। वाद निस्तारण में कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। पुराने वादों के तीव्र निस्तारण के लिए दैनिक व साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित किया जाये। किसानों से लगातार संवाद किया जाये। इस अवसर पर एसओसी चकबंदी प्रकाश चन्द्र उत्तम व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#

No comments