Breaking News

#हरदोई:- जयपुरिया के छात्र अथर्व शुक्ला, हर्ष कुमार गोल्ड मेडल व प्रत्यूष प्रताप सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता/एसपी ने छात्रों को दिए प्रशस्ति पत्र#


#हरदोई:- जयपुरिया के छात्र अथर्व शुक्ला, हर्ष कुमार गोल्ड मेडल व प्रत्यूष प्रताप सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता/एसपी ने छात्रों को दिए प्रशस्ति पत्र#

#हरदोई: सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल हरदोई द्वारा 16 व 17 जनवरी 2025 को लखनऊ के मिनी इनडोर स्टेडियम में आयोजित 7वीं ओपन राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया और कई पदक जीते#

#जयपुरिया स्कूल के छात्रों ने निम्नलिखित पदक जीते#

 🔵 अथर्व शुक्ला - #गोल्डमेडल

 🔵 -हर्ष कुमार - #गोल्डमेडल

 🔵 प्रत्यूष प्रताप सिंह - #ब्रॉन्जमेडल

#उपरोक्त छात्रों ने कुशल और अनुशासित मार्गदर्शन का अनुसरण करते हुए सर्वप्रथम जिला स्तर पर अपनी मेहनत से सफलता अर्जित की। तदोपरांत आज लखनऊ में भी अपने स्कूल के साथ-साथ जिले का भी मान बढ़ाया। इन छात्रों की उपलब्धि पर आज पुलिस अधीक्षक हरदोई नीरज कुमार जादौन ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की#

#सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल हरदोई अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता में अव्वल है ही साथ - साथ बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का बेहतरीन अवसर प्रदान करता है तथा समय समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करता है। अभिभावकों ने कहा कि यह सफलता #JaipuriyaSchool के लिए ही नहीं बल्कि हरदोई जिले के लिए भी एक गर्व का पल है और छात्रों की यह उपलब्धि काबिले तारीफ़ है। विद्यालय की प्रधानाचार्या लीना सिंह ने समस्त अभिभावकों तथा प्रतिभागियों को बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया।

----------------------------------------------------

#हरदोई:- जय_शिव शिव सत्संग मण्डल भारतवर्ष द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव में हाई स्कूल से परास्नातक एवं शोध शिक्षार्थियों मेधावी छात्र छात्राओं का भक्तिपूर्वक अभिनंदन तथा "शिव पथ " पत्रिका का विमोचन शिव सत्संग मण्डल, आश्रम शिव पुरी धाम ग्राम पंचायत मियांपुर जनपद हरदोई में#

___________________________________

#बांग्लादेशी: ठगों की पोल खुलेगी। STF ने गिरोह की कुंडली खंगालनी शुरू। कैसे भारत में घुसे, कहां ली शरण—हर एंगल की जांच। पासपोर्ट, वीजा और बैंक अकाउंट की हो रही पड़ताल। सऊदी रियाल देकर भारतीय मुद्रा में करते थे ठगी। गिरोह का सरगना जलील समेत कई ठग जेल में बंद। बीघापुर में ठगी करते पकड़े गए थे शातिर ठग#

_____________________________________

#बरेली: KPRC कला केंद्र कॉलेज की प्रिंसिपल ममता कुमारी फरार। गबन की आरोपी प्रिंसिपल कॉलेज की चाबियां लेकर भागी। ऑफिस और अलमारी की चाबियां लेकर हुई फरार। 2 लाख के गबन की जांच में आरोप सही पाए गए। 1 फरवरी को ममता कुमारी हुई फरार। कॉलेज प्रबंधन ने DM और SSP से FIR की मांग की। DIOS अजीत कुमार से की गई शिकायत, लेकिन कार्रवाई नहीं। कॉलेज प्रबंधन ने दीपा शर्मा को नया प्रिंसिपल नियुक्त किया#

____________________________________

#लखनऊ: रोहतास बिल्डर्स समेत 3 पर धोखाधड़ी का मुकदमा, रोहतास बिल्डर्स के निदेशक विवेक खुल्लर पर केस। प्लॉट दिलाने के नाम पर 6.19 लाख की ठगी। पीड़ित ने हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराई FIR। रीसेल में प्लॉट दिलाने का झांसा देकर किया फर्जीवाड़ा#

#लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग 11 सीनियर इंजीनियरों ने VRS ले लिया है। बिजली विभाग में 30 से ज्यादा इंजीनियरों ने VRS के लिए अप्लाई किया है। बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ इंजीनियरों ने VRS लेना शुरू किया है। यूपी मे VRS लेने वाले ज्यादातर इंजीनियरों ने अपनी 25 साल की सेवा पूरी कर लिया है#

#हरदोई:- 28 फरवरी को अंबेडकर पार्क, हरदोई में आजाद अधिकार सेना का द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न होगा. यह अधिवेशन प्रातः 11:00 से प्रारंभ होगा, जिस की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर करेंगे#

#आजाद अधिकार सेना का मुख्य उद्देश्य अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार का विरोध है तथा पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में इन्हीं बिंदुओं को आगे बढ़ाए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा होगी. साथ ही पार्टी के आर्थिक और सामाजिक नीतियों तथा रोड मैप के संबंध में भी चर्चा की जाएगी#

#इसके अलावा अधिवेशन में 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा के संबंध में भी चर्चा होगी#

#अधिवेशन में पार्टी के समस्त महत्वपूर्ण पदाधिकारी सम्मिलित होंगे जिसमें राष्ट्रीय महासचिव डॉ नूतन ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष विनोद पांडे, क्षेत्रीय अध्यक्ष मध्य क्षेत्र शैलेंद्र अस्थाना, जोनल अध्यक्ष लखनऊ विमलेश शर्मा व जिला अध्यक्ष हरदोई रामगोपाल सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहेंगे#

No comments