Breaking News

#हरदोई:- अधिकारी ग्रामीणों समस्याओं का समाधान त्वरित प्रभाव से करें/ सौम्या गुरूरानी#


#हरदोई:- अधिकारी ग्रामीणों समस्याओं का समाधान त्वरित प्रभाव से करें/ सौम्या गुरूरानी#

#हरदोई:- ग्रामीण चौपाला बालामऊ में प्रतिभाग उच्च प्राथमिक विद्यालय,बालामऊ का निरीक्षण ग्राम पंचायत सचिवालय, बालामऊ परिसर में शासन के निर्देशों के क्रम में आयोजित ग्रामीण चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा मोके पर संबंधित अधिकारियों का निस्तारण के निर्देश दिय गये है#

#इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा विद्युत बिल अधिक आने, संविदा कर्मियों द्वारा बिल से अधिक धनराशि वसूलने व खम्भों पर लगे केबिल ढीले होने की शिकायत की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता, विद्युत को मौके पर स्वयं जॉच कर समस्या निस्तारण के निर्देश दिये गये। ग्रामवासियों द्वारा जल जीवन मिशन द्वारा पाईप लाइने बिछाने हेतु गली खोद देने बाद ठीक न कराने एवं पानी की नियमित आपूर्ति न होने की शिकायत की गयी। मौके पर जाकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। खुदाई कार्य की मरम्मत ठीक ढंग से संस्था द्वारा नहीं गयी थी। ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त कार्य एच0सी0एल0 फाउण्डेशन द्वारा कराया गया है। ग्राम बालामऊ में आबादी भाग में स्थित सरकारी देशी मन्दिरा की दुकान बस्ती से बाहर स्थानान्तरित करने का अनुरोध ग्रामवासियों द्वारा एक स्वर में किया गया,उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि दारू पीकर लोग झगड़ा करते हैें,जिससे समाज का माहौल खराब होता है।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वयं मौके पर जॉकर स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा जिला आबकारी अधिकारी हरदोई को दुकान बस्ती के बाहर स्थानान्तरित करने हेतु प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया#

#ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि एक ग्रामीण श्री प्रहलाद द्वारा अपना टैªक्टर एवं कृषि यंत्र इण्टरलांकिक मार्ग पर खड़े कर दिये जाते हैं,जिससे ग्रामवासियों को आवागमन में समस्या होती है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर देखा गया प्रहलाद द्वारा अपना टेªक्टर एवं कृषि यंत्र गली में खड़ा करके रास्ता बाधित किया गया था। ग्रामीण को तत्काल रास्ते से टेªक्टर हटाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही ग्रामवासियों द्वारा पेंशन, शौचालय,आवास की मांग की गयी। मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को नाम नोटकर पात्रता की स्थिति में योजनाओं का लाभ दिये जाने के निर्देश दिये गये। चौपाल कुछ व्यक्तियों द्वारा शिकायत की गयी कि श्री मुनेन्द्र कुमार पुत्र रोहल लाल जिन्दा हैं,परन्तु उनकी जमीन उनके लड़कों के नाम तहसील द्वारा जारी खतौनी में आ गयी है। उप जिलाधिकारी,सण्डीला को जॉच कराकर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया#

#ग्रामीण चौपाल में श्रीमती सन्ध्या देवी पत्नी अवध किशोर द्वारा अनुरोध किया गया कि उनका बच्चा थायराइड गांठ से पीड़ित हैं,परन्तु उनके पास आयुष्मान कार्ड न होने के कारण उनका इलाज नहीं हो पा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी चौपाल में उपस्थित डा0 राजेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,कछौना को बच्चे के निशुल्क इलाज हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इलाज का समुचित फालोअप लेने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये। चौपाल के बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आकस्मिक रूप से उच्च प्राथमिक विद्यालय बालामऊ का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में कुल पंजीकृत 37 बच्चों के सापेक्ष 35 उपस्थित थे। उ0प्रा0वि0 में मात्र एक अध्यापक इन्चार्ज प्रधानाध्यापक श्री ब्रजेन्द्रकुमार ही तैनात हैं। परन्तु विद्यालय परिसर,क्लास रूम,रसोईघर एवं शौचालय का रख-रखाव अत्यंत ही उत्कृष्ट स्तर का पाया गया। विधालय के किचेन गार्डेन में उगायी गयी सब्जी का ही उपयोग विद्यालय के बच्चों द्वारा किया जा रहा है साथ ही विभिन्न फूलों की अच्छी प्रजातियों के पौधों का रोपण एवं रख-रखाव अध्यापक द्वारा स्वयं किया जा रहा था। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इन्चार्ज प्रधानाध्यापक श्री ब्रजेन्द्र कुमार की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र दिये जाने का आश्वासन दिया गया#

#निरीक्षण एवं चौपाल में महेश कुमार,खण्ड विकास अधिकारी, के0के0 त्रिपाठी,खण्ड शिक्षा अधिकारी, डा0 राजेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के साथ ही नहर विभाग,राजस्व विभाग,कार्यक्रम विभाग,कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी के साथ ही आलोक कुमार ग्राम प्रधान व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे#

No comments